गुमला: वोटिंग के सात दिन, प्रशासन तैयारी में पीछे

सुस्ती से नहीं चलेगा, काम करें : डीसी गुमला : नगर परिषद का चुनाव 16 अप्रैल को है. वोटिंग के मात्र सात दिन बाकी हैं, लेकिन प्रशासन चुनाव की तैयारी में पीछे है. अभी तक निर्वाचन विभाग द्वारा वज्रगृह में इवीएम रखने, मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और टूटे दरवाजे व खिड़की को दुरुस्त नहीं […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 10, 2018 1:20 PM

सुस्ती से नहीं चलेगा, काम करें : डीसी

गुमला : नगर परिषद का चुनाव 16 अप्रैल को है. वोटिंग के मात्र सात दिन बाकी हैं, लेकिन प्रशासन चुनाव की तैयारी में पीछे है. अभी तक निर्वाचन विभाग द्वारा वज्रगृह में इवीएम रखने, मतगणना केंद्र की साफ-सफाई, बैरिकेडिंग और टूटे दरवाजे व खिड़की को दुरुस्त नहीं किया है.

न ही मतगणना केंद्र के बाहर किसी प्रकार की बैरिकेडिंग व झाड़ियों की सफाई की गयी है. मतगणना केंद्र व वज्रगृह के खिड़की व दरवाजे टूटे हुए हैं. इवीएम रखने व मतगणना कराने की तैयारी की पोल सोमवार को उस समय खुली, जब डीसी श्रवण साय, एसपी अंशुमान कुमार, एसडीओ केके राजहंस, आइटीडीए निदेशक कृष्ण किशोर व एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत तैयारी का जायजा लेने पहुंचे. मतगणना केंद्र व वज्रगृह की स्थिति देख कर डीसी नाराज हुए. उन्होंने पंचायती राज पदाधिकारी धनवीर लकड़ा को तलब किया.

कुछ देर इंतजार के बाद श्री लकड़ा मत्स्य कॉलेज पहुंचे. डीसी ने कहा कि वोटिंग 16 अप्रैल को है. मात्र सात दिन बचा है, लेकिन यहां किसी प्रकार की तैयारी नहीं है. डीसी ने कहा कि यहां फोर्स को भी रखना है. यहां किसी प्रकार की तैयारी नहीं है. पुलिस फोर्स को कहां रखा जायेगा. वोटिंग के बाद इवीएम कहां रखी जायेगी. उन्होंने 10 अप्रैल से मतगणना केंद्र व वज्रगृह को तैयार करने के लिए कहा है. डीसी ने कहा कि जितनी भी खिड़कियां हैं, उसे ईंट से जोड़ाई कर सील करना है. तीन स्ट्रांग रूम व तीन मतगणना केंद्र बनेगा.

Next Article

Exit mobile version