गुमला : जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग गुमला की बैठक सोमवार को पार्टी कार्यालय में हुई. बैठक में नगर परिषद चुनाव पर चर्चा की गयी. मौके पर झारखंड अल्पसंख्यक कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शकील अख्तर अंसारी ने कहा है कि गुमला जिले में कांग्रेस का मुकाबला किसी से नहीं है. कांग्रेस की दोनों सीट पर जीत तय है. झारखंड की जनता भाजपा की नीतियों से दु:खी है. अब जनता जाग चुकी है. उन्होंने कहा कि अभी तक की सभी योजनाओं में सिर्फ भाजपा के बड़े लोगों को लाभ मिला है. नगर परिषद का चुनाव अच्छा अवसर है. जनता जवाब दें. बैठक में जिलाध्यक्ष शाहजहां अंसारी, मोहम्मद फिरोज, मोहम्म्द मोख्तार, राजनील तिग्गा, दीपक कुमार, बॉबी भगत, रामेश्वरी देवी, सरोजनी किरण व सरोजनी भगत सहित कई लोग उपस्थित थे.
भाजपा जनता विरोधी है : रामेश्वर उरांव
एसटी आयोग के पूर्व चेयरमैन डॉक्टर रामेश्वर उरांव ने कहा कि पूरे झारखंड में भाजपा के विरोध की लहर चल रही है. झारखंड सरकार से लोग त्रस्त हैं. अब वक्त आ गया है कि सारे समुदाय के लोग मिलकर भाजपा के इस कुशासन सरकार को नगर से उखाड़ फेंके.
मिलकर लड़ेंगे तो जीतेंगे : गीताश्री
पूर्व शिक्षामंत्री गीताश्री उरांव ने कहा कि जीत सुनिश्चित करने के लिए पार्टी के कार्यकर्ता मेहनत करें. हम मिलकर लड़ेंगे तो जीतेंगे. अभी तक जो समीकरण बना है. उसमें कांग्रेस की जीत सामने दिख रही है. जिला अध्यक्ष शाहजहां अंसारी ने कहा कि चुनाव को लेकर तैयार हैं. कांग्रेस प्रत्याशियों की जीत होगी.