भाई और भाभी की हत्या, भतीजी ने छुप कर जान बचायी

गुमला : जिले के चैनपुर थाना के बेसनापाठ गाढ़ाटोली में भागवत असुर व उसकी पत्नी जवाईन असुर की उसके चचेरे भाई भादुल असुर ने लाठी से पीटकर व पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. हत्या के चश्मदीद मृतक की बेटी को भी आरोपी ने मारने का प्रयास किया. लेकिन वह किसी प्रकार बच निकली और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 22, 2018 3:30 AM

गुमला : जिले के चैनपुर थाना के बेसनापाठ गाढ़ाटोली में भागवत असुर व उसकी पत्नी जवाईन असुर की उसके चचेरे भाई भादुल असुर ने लाठी से पीटकर व पत्थर से कूचकर हत्या कर दी. हत्या के चश्मदीद मृतक की बेटी को भी आरोपी ने मारने का प्रयास किया. लेकिन वह किसी प्रकार बच निकली और पड़ोसी के घर में जाकर छिप गयी. वहीं आरोपी ने भाई व भाभी की हत्या कर शवों को गांव से एक किमी दूर अंबेराकोना जंगल में छिपा दिया. मृतक आदिम जनजाति परिवार से आते हैं.

घटना शुक्रवार की रात की है. शनिवार को पुलिस व ग्रामीणों के प्रयास से शवों को खोजा गया. चूंकि बेसनापाठ गांव पहाड़ पर है. पगडंडी के सहारे ग्रामीण व रिश्तेदार दोनों शवों को खटिया में लादकर बेसनापाठ से मालम गांव तक चार किमी पैदल चले.
भाई और भाभी की…
मालम में सड़क मिलने के बाद शवों को गाड़ी में लादकर पोस्टमार्टम के लिए गुमला सदर अस्पताल लाया गया. मृतक के छोटे भाई लधुवा असुर ने बताया कि भागवत के सात बच्चे हैं. अब इन बच्चों की परवरिश कैसे होगी.
नशे में भाई ने की हत्या : शुक्रवार को बेसनापाठ गाढाटोली गांव में सरहुल पर्व था. सभी लोग नशापान कर पर्व मनाये. आरोपी भादुल असुर भी हड़िया पी कर अपने भाई भागवत असुर के घर पहुंचा. नशे में भादुल व भागवत के बीच किसी बात को लकर कहासुनी हो गयी. गुस्से में भादुल ने भाई भागवत और भाभी जवाईन असुर को मार डाला. घटना की चश्मदीद भतीजी को भी उसने मारने का प्रयास किया.
गुमला
पहाड़ पर स्थित गांव बेसनापाठ से शवों को खटिया में लादकर चार किमी पैदल चले ग्रामीण

Next Article

Exit mobile version