हत्या कर शव को फंदे में लटकाया

अपराध. पत्नी के साथ अपने ससुराल ढिढौली जतराटोली गया था... गुमला : गुमला सदर थाना के पतिया सिकिरियाटोली गांव में अपराधियों ने बिरसु खड़िया (35) की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को उसके घर में ले जाकर फांसी के फंदे में लटका दिया. पुलिस के अनुसार, बिरसु की हत्या किसी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 24, 2018 4:38 AM

अपराध. पत्नी के साथ अपने ससुराल ढिढौली जतराटोली गया था

गुमला : गुमला सदर थाना के पतिया सिकिरियाटोली गांव में अपराधियों ने बिरसु खड़िया (35) की गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को उसके घर में ले जाकर फांसी के फंदे में लटका दिया.
पुलिस के अनुसार, बिरसु की हत्या किसी दूसरे स्थान पर की गयी है. इसके बाद शव को उसके घर में लाकर टांगा गया है. घटना रविवार की रात की है. घटना के वक्त घर पर कोई नहीं था, जिसका फायदा अपराधियों ने उठाया है. पुलिस को घटना की सूचना सोमवार की सुबह को मिली. इसके बाद गुमला थाना से पुअनि तीर्थनाथ तिवारी व एएसआइ अजय कुमार सिंह घटनास्थल पहुंचे. मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.
घटना के संबंध में मृतक की पत्नी जितनी खड़ियाइन ने बताया कि वह शनिवार को अपने मायके ढिढौली जतराटोली अपने पति के साथ गयी थी. रविवार की सुबह उसका पति अपने घर सिकिरियाटोली आ गया. वह रात में घर में अकेला था. अपराधियों ने उसके पति की हत्या की है. हत्या किसने व क्यों की है. इसका पता नहीं चला है.