केशरवानी समाज को मजबूत करें : राजीव

मेधावी छात्र व वयोवृद्ध हुए सम्मानित 1000 परिवार का होगा गृह प्रवेश : डीडीसी गुमला : गुमला जिले के 1000 परिवार का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास बन कर तैयार है. इन परिवारों काे एक साथ गृह प्रवेश कराया जायेगा. इस अवसर पर 28 अप्रैल को गुमला के ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 26, 2018 4:19 AM

मेधावी छात्र व वयोवृद्ध हुए सम्मानित

1000 परिवार का होगा गृह प्रवेश : डीडीसी
गुमला : गुमला जिले के 1000 परिवार का प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पक्का आवास बन कर तैयार है. इन परिवारों काे एक साथ गृह प्रवेश कराया जायेगा. इस अवसर पर 28 अप्रैल को गुमला के ऑडिटोरियम में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस कार्यक्रम में सभी 1000 परिवार को घर की चाबी सौंपी जायेगी. यह जानकारी उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने दी. श्री सिन्हा ने बताया कि 28 अप्रैल के कार्यक्रम में महिलाओं के बीच गैस चूल्हा व सिलेंडर का भी वितरण किया जायेगा. इसके अलावा 200 महिला समूहों के बीच ऋण व अन्य लाभ देने की योजना है. बैंक के माध्यम से महिला समूहों को लाभ दिया जायेगा.
मौके पर जिले के सभी 10 प्रखंडों में स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय स्कूलों के लिए नेम्पकीन मशीन दी जायेगी, ताकि स्कूल में ही मशीन द्वारा नेम्पकीन बना कर छात्राओं को दिया जा सके. एलइडी बल्ब वितरण किया जायेगा. डीडीसी ने बताया कि चूंकि कार्यक्रम में जिले के सभी प्रखंडों से करीब 2000 महिलाए भाग लेंगी, इसलिए कार्यक्रम दिन के एक बजे से शुरू होगा. इसके मुख्य अतिथि केंद्रीय मंत्री सुदर्शन भगत, स्पीकर दिनेश उरांव, राज्यसभा सांसद समीर उरांव सहित विधायक चमरा लिंडा, विधायक विमला प्रधान व विधायक शिवशंकर उरांव के अलावा कई लोग होंगे.
28 अप्रैल को गुमला में होगा वृहत कार्यक्रम.
गुमला जिले के 1000 परिवार का पीएम आवास के तहत पक्का आवास बन कर तैयार.
200 महिला समूहों को ऋण दिया जायेगा, गैस चूल्हा का भी वितरण किया जायेगा.
भरनो प्रखंड में िवगत छह माह से मनरेगा कार्य बंद

Next Article

Exit mobile version