80 दिन बाद भी इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई
गुमला : गुमला शहर में टावर चौक से थाना चौक तक नाली निर्माण हुआ है. लाखों रुपये खर्च हुआ है. नाली निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. मामला भी उजागर हुआ है. घाघरा प्रखंड में जिला योजना समिति की बैठक सात फरवरी 2018 को हुई थी. उस समय थाना रोड में बनी नाली का मामला […]
गुमला : गुमला शहर में टावर चौक से थाना चौक तक नाली निर्माण हुआ है. लाखों रुपये खर्च हुआ है. नाली निर्माण में अनियमितता बरती गयी है. मामला भी उजागर हुआ है. घाघरा प्रखंड में जिला योजना समिति की बैठक सात फरवरी 2018 को हुई थी. उस समय थाना रोड में बनी नाली का मामला उठा था. मामले को गंभीरता से लेते हुए प्रभारी मंत्री रामचंद्र चंद्रवंशी ने घटिया नाली निर्माण करने वाले जूनियर इंजीनियर के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश दिया था, लेकिन मंत्री के निर्देश दिये करीब 80 दिन हो गये. अभी तक नाली निर्माण कराने वाले इंजीनियर के खिलाफ किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं हुई है. जिस प्रकार मामले को दबा कर रखा गया है, ऐसा लग रहा है कि इंजीनियर पर अधिकारी व नेता मेहरबान हैं, इसलिए इंजीनियर भी मस्त है. जबकि नाली निर्माण कराने वाला इंजीनियर नगर परिषद के अलावा कई विभागों में है.
