मंथन. जिला परिषद कार्यालय में जिप सदस्यों की बैठक
गुमला : शुक्रवार को जिला परिषद गुमला के सदस्यों की बैठक जिप कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने की. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने कहा बैठक में लिये गये निर्णय एवं निर्देशों का अनुपालन सरकारी विभाग के अधिकारी नहीं करते हैं. प्रखंडों की बैठक में भी बीडीओ भाग […]
गुमला : शुक्रवार को जिला परिषद गुमला के सदस्यों की बैठक जिप कार्यालय में हुई. अध्यक्षता जिला परिषद की अध्यक्ष किरण माला बाड़ा ने की. बैठक में जिला परिषद सदस्यों ने कहा बैठक में लिये गये निर्णय एवं निर्देशों का अनुपालन सरकारी विभाग के अधिकारी नहीं करते हैं. प्रखंडों की बैठक में भी बीडीओ भाग नहीं लेते हैं. विद्युत विभाग की समीक्षा के क्रम में अध्यक्ष ने जिला के सभी खराब ट्रांसफार्मर को बदलने का निर्देश दिया. मजदूरों के पलायन के मामले पर सदस्यों ने कहा कि मजदूरों व लाभुकों को मनरेगा द्वारा संचालित कार्य का भुगतान नहीं होने के कारण लोग पलायन करने को मजबूर हो रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में सदर अस्पताल गुमला की अल्ट्रासाउंड मशीन को जल्द से जल्द चालू करने का निर्देश दिया गया.
पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा के क्रम में जारी प्रखंड में बने शौचालय की जांच के लिए बनी टीम के सदस्यों ने पेयजल एवं स्वच्छता प्रमंडल गुमला के कार्यपालक अभियंता पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाया. बैठक में शिक्षा विभाग, कृषि विभाग, जिला सहकारिता विभाग, जिला समाज कल्याण, सामाजिक सुरक्षा कोषांग, स्वास्थ्य विभाग, पेयजल एवं स्वच्छता प्रमण्डल, जिला भूमि संरक्षण, लधु सिंचाई प्रमंडल, जिला पशुपालन विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, विद्युत विभाग, जिला अभियंता विभाग व श्रम विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, उपाध्यक्ष केडी सिंह, पूर्व राज्यमंत्री अशोक भगत, सभी जिला परिषद के सदस्य, प्रमुख, संबंधित विभागों के कार्यपालक अभियंता व सहायक अभियंता, संबंधित विभागों के पदाधिकारी, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा व श्रम अधीक्षक सहित अन्य मौजूद थे.