गुमला : पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करायी
गुमला : गुमला जिले के बसिया प्रखंड में पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी.बताया जा रहा है कि महिला एक बच्चे की मां है. बच्चे की उम्र 10 वर्ष है. हुआ यूं कि पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रात को पकड़ लिया. पति शुरू में […]
गुमला : गुमला जिले के बसिया प्रखंड में पति ने अपनी पत्नी की उसके प्रेमी के साथ शादी करा दी.बताया जा रहा है कि महिला एक बच्चे की मां है. बच्चे की उम्र 10 वर्ष है. हुआ यूं कि पति ने अपनी पत्नी को उसके प्रेमी के साथ रात को पकड़ लिया. पति शुरू में गुस्सा हुआ. परंतु उसने अपना धैर्य रखते हुए दोनों प्रेमी-प्रेमिका की शादी थाना परिसर में करायी. इसके गवाह बसिया थाना की पुलिस बनी.
पति ने पहले थाने को लिखित आवेदन दिया. जिसमें उसने लिखा है कि अगर उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ रहना चाहती है तो दोनों की शादी करा दी जाये. पुलिस ने हर पहलुओं की जांच व पूछताछ करने के बाद प्रेमी-प्रेमिका की शादी करा दी. जानकारी के अनुसार बसिया थाना में जल वाहक के रूप में कार्यरत जितेंद्र उरांव ने बसिया थाना में एक आवेदन दिया है. जिसमें उसने बताया कि बसिया थाना के निकट अपनी पत्नी के साथ स्वर्गीय गणपत राम के घर में भाड़े पर रहते हैं. मैं अपने कार्य के लिए प्रतिदिन थाना जाता था.
इस दौरान चंदन राम नामक युवक मेरी पत्नी के कमरा में हमेशा आता जाता है. इस पर मैंने कई बार इसका विरोध भी किया और चंदन को मेरा घर आने से मना भी किया था. इसके बाद भी 27 अप्रैल को 3.30 बजे रात को मैं अपना घर आया तो देखा कि मेरी पत्नी और चंदन राम आपत्तिजनक स्थिति में हैं. मेरे घर आने की आहट सुनकर चंदन राम पिछले दरवाजे से भाग निकला. जितेंद्र के लिखित आवेदन के बाद पुलिस ने दोनों की शादी महादेव कोना शिव मंदिर में हिन्दू रीति रिवाज के कर दी.