दुष्कर्म के विरोध में अंजुमन का कैंडल मार्च

गुमला : कश्मीर के कठुवा व उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म की हुई घटना के विरोध में अंजुमन इसलामिया गुमला ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च जामा मसजिद से शुरू हुआ, जो प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ टावर चौक पहुंच कर संपन्न हुआ. टावर चौक में स्थापित संगीन के समीप सभी लोगों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | April 29, 2018 12:39 AM

गुमला : कश्मीर के कठुवा व उत्तर प्रदेश के उन्नाव में दुष्कर्म की हुई घटना के विरोध में अंजुमन इसलामिया गुमला ने शहर में कैंडल मार्च निकाला. कैंडल मार्च जामा मसजिद से शुरू हुआ, जो प्रमुख मार्गों से गुजरता हुआ टावर चौक पहुंच कर संपन्न हुआ. टावर चौक में स्थापित संगीन के समीप सभी लोगों ने कैंडल जलाया. अंजुमन गुमला ने दुष्कर्म में शामिल आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की. वक्ताओं ने कहा कि इस प्रकार की घटना की जितनी भी निंदा की जाये, कम है.

सरकार दोषियों को सजा दें. अंजुमन के सदर मोहम्मद इरशाद खान उर्फ बबलू ने कहा कि कश्मीर व उत्तर प्रदेश में घटी दोनों घटनाएं मानवता को शर्मसार करने वाली है. सरकार दोनों मामलों में सख्त से सख्त कार्रवाई करे. मौके पर अंजुमन के सचिव मोहम्मद खुर्शीद आलम, खलील मियां, मोहम्मद मिन्हाज, मोहम्मद इम्तियाज, मोहम्मद आरिफ आलम, फादर आरिफ, मोहम्मद टीपू, मोहम्मद कलाम व मोहम्मद प्रिंस शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version