तुरिअंबा में दहकते अंगारे पर चले शिवभक्त

भरनो : प्रखंड के तुरिअंबा गांव के शिव मंदिर में दो दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान कई अनुष्ठान संपन्न कराये गये, जिसका समापन गुरुवार को किया गया. मंडा पूजा के अवसर पर बुधवार को मंदिर परिसर में जतरा लगाया गया. वहीं रात्रि में शिव भक्तों ने दहकते अंगारे पर नंगे पांव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:37 AM

भरनो : प्रखंड के तुरिअंबा गांव के शिव मंदिर में दो दिवसीय मंडा पूजा का आयोजन किया गया. इस दौरान कई अनुष्ठान संपन्न कराये गये, जिसका समापन गुरुवार को किया गया. मंडा पूजा के अवसर पर बुधवार को मंदिर परिसर में जतरा लगाया गया. वहीं रात्रि में शिव भक्तों ने दहकते अंगारे पर नंगे पांव चल कर भगवान शिव के प्रति अपनी आस्था दिखायी. गुरुवार की सुबह बिशु झूलन व रात्रि में नागपुरी कार्यक्रम का आयोजन हुआ. मंडा पूजा के आयोजन में प्रेमरंजन गोप, नवल किशोर दास, विनय उरांव, भूतनाथ लोहरा, हरि महतो, महावीर दास, भूषण लोहरा, हीरो महली, पिंटू उरांव, विनोद उरांव, विष्णु लोहरा, जुगल उरांव व मुखिया मणि देवी ने मुख्य भूमिका निभायी.

Next Article

Exit mobile version