एटीएम बदल खाते से निकाले Rs 4.44 लाख

भरनो : भरनो के एक पुलिस पदाधिकारी की विधवा के खाते से साइबर अपराधी ने एटीएम के माध्यम से चार लाख 44 हजार 470 रुपये निकाल लिये. इस संबंध में यशोदा ने भरनो थाना में केस दर्ज कराया है. यशोदा उरांव ने बताया कि उसके पति लालदेव भगत रांची पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2018 4:39 AM

भरनो : भरनो के एक पुलिस पदाधिकारी की विधवा के खाते से साइबर अपराधी ने एटीएम के माध्यम से चार लाख 44 हजार 470 रुपये निकाल लिये. इस संबंध में यशोदा ने भरनो थाना में केस दर्ज कराया है. यशोदा उरांव ने बताया कि उसके पति लालदेव भगत रांची पुलिस में सब इंस्पेक्टर के पद पर रांची पुलिस लाइन में कार्यरत थे. वर्ष 2017 में तबीयत खराब होने के कारण उनकी मृत्यु हो गयी. उनकी मृत्यु के बाद विभाग द्वारा मेरे बैंक खाता (जो भरनो एसबीआइ में है) मेंं लगभग पांच लाख रुपया ट्रांसफर किया गया था. 26 अप्रैल को मेरी बेटी लक्ष्मी कुमारी पैसा निकासी करने बेड़ो स्थित एसबीआइ के एटीएम मेंं गयी.

मेरी बेटी जब एटीएम पहुंची, तो एटीएम से पैसा नहीं निकला. एटीएम से पैसा नहीं निकलता देख, पास में खड़े एक व्यक्ति ने पैसा पैसा निकालने में मदद करने की बात कह कर उसका एटीएम लिया. लक्ष्मी से पिन नंबर पूछ कर एटीएम से 10 हजार रुपये निकाल कर दिये. उसके बाद एटीएम बदल कर किसी बिरसा उरांव का एटीएम लक्ष्मी को पकड़ा दिया. लक्ष्मी भरनो लौट गयी. यशोदा उरांव अपने तीन बच्चों के साथ अपने पैतृक गांव भरनो के ही मकरा में चली गयी, जहां वह चार दिन रूकी. इस चार दिन के अंदर ही उसके बैंक खाता से एटीएम के माध्यम से चार लाख 44 हजार 470 रुपये रीना तिर्की (जिसका खाता नगड़ी एसबीआइ बैंक में है) नामक महिला के खाते में ट्रांसफर कर दिया गया. भरनो पहुंचने पर बैंक द्वारा मैसेज मिलने पर उसके होश उड़ गये.

Next Article

Exit mobile version