गुमला : महिला मंडल फुलवारटोली की बैठक फुटकल टोली बगीचा में हुई. बैठक में गांव के विकास व नशा पर पूर्ण पाबंदी लगाने पर विचार-विमर्श किया गया. बैठक में चर्चा करते हुए कहा कि महिला मंडल द्वारा विगत छह माह से नशाबंदी का अभियान चलाया जा रहा था. इस दौरान एक महिला राधा देवी को भी दो तीन बार चेतावनी देने के बाद भी नशाबंदी अभियान का खुलेआम उल्लंघन करते पाये जाने पर महिला मंडल सदस्यों ने छापामारी की.
जिसमें महिला सदस्यों ने नशा बनाने का बरतन, गोरा व शराब की बरामदगी की. बरामदगी के क्रम में राधा देवी द्वारा महिला मंडल सदस्यों के साथ अभद्र व्यवहार करने पर महिला मंडल सदस्यों ने मिल कर उसकी धुनाई कर दी. इसके बाद महिला मंडल सदस्यों ने पुन: चेतावनी देते हुए छोड़ दिया. साथ ही कहा कि यह महिला नशाबंदी में सहयोग न करें, तो इनके विरोध में सख्त कार्रवाई की जायेगी. बैठक में निर्णय लिया गया कि गांव से कुछ शरारती युवकों द्वारा मारपीट, जुआबाजी व छेड़छाड़ की घटनाओं के संबंध में एसपी गुमला को ज्ञापन सौंप कर समय समय पर पुलिस पेट्रोलिंग कराने की अपील करने की जायेगी. इस मौके पर सैकड़ों महिला मंडल सदस्य उपस्थित थीं.