ओझागुणी के शक में अधेड़ को गोली मारी
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के तुरिअंबा सरनाटोली गांव में ओझागुणी के आरोप में शनि उरांव (50) को गोली मार का अपराधियों ने घायल कर दिया. उसके हाथ व कंधा में गोली लगी है. उसकी स्थिति नाजुक है. रांची रिम्स में इलाज चल रहा है. गोली चालन की घटना बीते तीन मई को घटी है. भरनो […]
भरनो(गुमला) : भरनो प्रखंड के तुरिअंबा सरनाटोली गांव में ओझागुणी के आरोप में शनि उरांव (50) को गोली मार का अपराधियों ने घायल कर दिया. उसके हाथ व कंधा में गोली लगी है. उसकी स्थिति नाजुक है. रांची रिम्स में इलाज चल रहा है.
गोली चालन की घटना बीते तीन मई को घटी है. भरनो पुलिस ने घायल शनि से रांची रिम्स में जाकर बयान लिया है. बयान के आधार पर सात मई को थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. दर्ज केस के अनुसार, शनि उरांव ने गांव के ही तेम्बा उरांव व उसके बेटे जेबा उरांव को आरोपी बनाया है. जेबा उरांव सेना में है. दर्ज केस में शनि ने कहा है कि तीन मई की रात को वह अपने परिवार के साथ सोने की तैयारी कर रहा था, तभी तीन लोग उसके घर पहुंचे. घर का दरवाजा खुला था. शराब पीने के बहाने तीनों लोग शनि के घर के अंदर घुसे और शनि पर गोली चला दी. गोली लगते ही शनि गिर गया. शनि की पत्नी व बेटी ने भाग कर अपनी जान बचायी. अपराधियों के चले जाने के बाद पत्नी व बेटी घर पहुंची. इसके बाद शनि को रांची रिम्स ले गये. इधर, पुलिस ने आरोपी के खिलाफ डायन बिसाही अधिनियम व आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज किया है.