रिमांड होम में पानी नहीं, बंदियों ने किया हंगामा
गुमला : गुमला के बाल सुधार गृह में पानी व बिजली नहीं है. शौचालय का पाइप भी जाम है, जिससे बाल बंदियों को परेशानी हो रही है. दो महीने से जेनरेटर भी खराब पड़ा है. इस कारण इस तेज गर्मी में बंदियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मंगलवार को पानी व बिजली की समस्या […]
गुमला : गुमला के बाल सुधार गृह में पानी व बिजली नहीं है. शौचालय का पाइप भी जाम है, जिससे बाल बंदियों को परेशानी हो रही है. दो महीने से जेनरेटर भी खराब पड़ा है. इस कारण इस तेज गर्मी में बंदियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. मंगलवार को पानी व बिजली की समस्या दूर करने की मांग को लेकर बंदियों ने रिमांड होम के अंदर हंगामा किया.
बंदियों ने कहा कि अगर 24 घंटे के अंदर पानी व बिजली की समस्या दूर नहीं होगी, तो अनशन करेंगे. हालांकि बंदियों के हंगामा के बाद मंगलवार दोपहर को ही बिजली व्यवस्था को ठीक कर दिया गया है. लेकिन पानी की समस्या यथावत बनी हुई थी. इससे बंदियों में आक्रोश है.
बंदियों ने कहा कि इससे पहले भी कई बार पानी, बिजली व शौचालय की समस्या को दूर करने की मांग को लेकर भूख हड़ताल की जा चुकी है, लेकिन प्रशासन द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता रहा है. अभी तक समस्या जस की तस बनी हुई है. दो माह से जनरेटर खराब है. कई बार उसे ठीक करने की मांग की गयी, ताकि बिजली नहीं रहने पर जेनरेटर का इस्तेमाल किया जा सके, लेकिन प्रशासन की नजर आज तक खराब जेनरेटर पर नहीं गयी है. बंदियों ने कहा है कि समस्या दूर नहीं हुई, तो दोबारा आंदोलन करेंगे.
पहले क्यों नजर नहीं आया गांजा: सोमवार को पुलिस के जवानों ने रिमांड होम में सफाई अभियान चलाया. डीएसपी इंद्रमणि चौधरी नेतृत्व कर रहे थे. सफाई अभियान के दौरान रिमांड होम परिसर में गांजा का पौधा मिला. इससे रिमांड होम का संचालन करने वाले कठघरे में हैं, क्योंकि रिमांड होम के अंदर नशीला पौधा लगाया गया है. वह तैयार भी हो गया था. लगातार प्रशासन के लोग रिमांड होम के अंदर जाते रहते हैं, जबकि गांजा का पौधा खुले स्थान पर लगाया गया था. अब सवाल यह है कि आखिर किसने गांजा का पौधा लगाया था. इसमें किसके खिलाफ कार्रवाई होगी. वहीं पहले क्यों गांजा नहीं दिखा और सफाई के दौरान पौधा नजर आया.