भट्ठा संचालकों को ईंट स्टोर करने का निर्देश

उपायुक्त के साथ ईंट भट्ठा संचालकों की बैठक जून में हर हाल में जिले को ओडीएफ करना है गुमला : उपायुक्त श्रवण साय ने स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के अंतर्गत जिले में शौचालय निर्माण के लिए ईंट भट्ठा संचालकों को ईंट स्टोर करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त बुधवार को उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 3:55 AM

उपायुक्त के साथ ईंट भट्ठा संचालकों की बैठक

जून में हर हाल में जिले को ओडीएफ करना है
गुमला : उपायुक्त श्रवण साय ने स्वच्छ भारत मिशन (एसबीएम) के अंतर्गत जिले में शौचालय निर्माण के लिए ईंट भट्ठा संचालकों को ईंट स्टोर करने का निर्देश दिया है. उपायुक्त बुधवार को उपविकास आयुक्त के कार्यालय कक्ष में जिले के विभिन्न प्रखंडों के ईंट भट्ठा संचालकों के साथ बैठक कर रहे थे. बैठक में उपायुक्त ने संचालकों को बताया कि एसबीएम के अंतर्गत जिले में शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है. जिले में 90 हजार शौचालय बनाया जाना है और जून माह में हर हाल में जिले को पूर्ण रूप से खुले में शौचमुक्त (ओडीएफ) करना है. 90 हजार शौचालय बनाने के लिए लगभग नौ करोड़ ईंट की जरूरत है, इसलिए भट्ठा में जितनी भी ईंट तैयार होती है,
उसे स्टोर करें, ताकि समय पर शौचालय का काम पूरा हो सके. वहीं उपायुक्त ने प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत चल रहे आवास निर्माण की भी जानकारी दी. शौचालय का काम पूरा होने के बाद आवास के लिए भी ईंट स्टोर करने का निर्देश दिया. इस दौरान ईंट भट्ठा के संचालकों ने बताया कि भट्ठा में ईंट की कमी नहीं है, लेकिन लाभुक ही ईंट लेने के लिए उनलोगों के पास नहीं पहुंच रहे हैं. इस पर उपायुक्त ने कहा कि कई स्थानों पर ईंट की कमी के कारण काम प्रभावित हो रहा है. लाभुकों को ईंट की जरूरत है. लाभुक के संपर्क करने के साथ ही ईंट उपलब्ध करायें, ताकि समय पर शौचालय का काम पूरा किया जा सके. बैठक में उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, खनन विभाग के इइ राजेश फुलजेंस लकड़ा सहित ईंट भट्ठा संचालक सतीश नायक, जगलाल प्रसाद, मनीष लाल, सत्यनारायण साहू, द्वारिका प्रसाद, संजय सिंह व नागेश्वर सिंह सहित कई संचालक उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version