गुमला : भतीजे ने चाचा की हत्या, शव को खटिया पर लादकर आठ किमी पैदल चले ग्रामीण

गुमला :बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हाडुप गांव निवासी विष्णु बृजिया (44 वर्ष) को उसके ही भतीजा दसमा बृजिया ने पिटाई कर दिया. जिससे विष्णु की मौत हो गयी. गुरुवार को विष्णु का साला रामदयाल असुर ने गांव के ही दसमा बृजिया पर बिशनपुर थाना पहुंचकर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है. थाना के एसआई रवि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 10, 2018 9:37 PM

गुमला :बिशुनपुर थाना क्षेत्र के हाडुप गांव निवासी विष्णु बृजिया (44 वर्ष) को उसके ही भतीजा दसमा बृजिया ने पिटाई कर दिया. जिससे विष्णु की मौत हो गयी. गुरुवार को विष्णु का साला रामदयाल असुर ने गांव के ही दसमा बृजिया पर बिशनपुर थाना पहुंचकर हत्या का प्राथमिकी दर्ज कराया है.

थाना के एसआई रवि शंकर प्रसाद सिंह सिंह ने बताया कि गांव में सरहुल था. जिसमें मृतक विष्णु अपने बड़े भाई छोटाना बृजिया के घर गया था. सरहुल कार्यक्रम के बाद वह वहीं सो गया. घर में मौजूद मृतक के भतीजा एवं भतीजी की छोटी बच्ची थी जो अचानक रात में रोने लगी. तब मृतक विष्णु ने अपनी भतीजी को उठाना चाहा. सरहुल होने के कारण सब नशे में धुत्त थे.

अचानक मृतक की भतीजी चिल्लाई मुझे मार रहा है. तभी बगल में सोया मृतक का भतीजा दसमा उठ गया और अपने चाचा पर दमदार प्रहार कर दिया. जिससे विष्णु बेहोश हो गया. बताया जाता है कि बेहोश होने के बाद वह उसी घर में 48 घंटा सोया रहा. किसी ने उसकी खोजबीन नहीं की. तीसरे दिन होश आया तो वह उठकर घर जा रहा था. उसी क्रम में वह घर पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया. इधर प्राथमिकी के बाद बिशुनपुर पुलिस ने आरोपी दसमा बृजिया को गिरफ्तार कर थाना लेकर पूछताछ कर रही है.
इधर, गुरुवार को घटना की सूचना के बाद बिशनपुर थाना के एसआई रविशंकर प्रसाद हाडुप गांव पहुंचे. जिसके बाद मामले की छानबीन कर आरोपी को घर से धर दबोचा और ग्रामीण देर शाम को खटिया में लादकर शव को थाना पहुंचाया. हाडुप गांव आने जाने के लिए आवागमन का साधन नहीं होने के कारण परिजनों ने खटिया में लादकर 8 किलोमीटर पैदल चलकर शव को थाना पहुंचाया.

Next Article

Exit mobile version