मारपीट करने का परिवाद पत्र दायर
गुमला : सदर थाना के धोधरा निवासी दीपशिखा टोप्पो ने मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के यहां गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है. परिवाद पत्र में गांव के डेविड टोप्पो, मैनु सिंह, घनश्याम साहू, अमर उरांव व तेतरा उरांव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उन लोगों पर मारपीट व अभद्र व्यवहार […]
गुमला : सदर थाना के धोधरा निवासी दीपशिखा टोप्पो ने मुख्य न्यायाधीश दंडाधिकारी के यहां गांव के ही पांच लोगों के खिलाफ परिवाद पत्र दायर किया है. परिवाद पत्र में गांव के डेविड टोप्पो, मैनु सिंह, घनश्याम साहू, अमर उरांव व तेतरा उरांव को नामजद अभियुक्त बनाते हुए उन लोगों पर मारपीट व अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया है. दीपशिखा ने परिवाद पत्र में कहा है कि 22 अप्रैल 2018 की सुबह आठ बजे डेविड, मैनु, घनश्याम, अमर व तेतरा उसके घर पहुंचे और मेरे पति सिरिल बाड़ा को ढूंढने लगे.
मैंने कहा कि सिरिल घर पर नहीं हैं. इस पर डेविड ने कहा कि तुम्हारे पति सिरिल ने जमीन बेच कर ट्रैक्टर खरीदा है. कहा: हम गांव की पंचायती और बंटवारा नहीं मानते. इसके बाद वे लोग दीपशिखा से लाठी-डंडा से मारपीट करने लगे. इस दौरान डेविड ने अभद्र व्यवहार भी किया. मारपीट में दीपशिखा बेहोश हो गयी. होश आने के बाद डेविड ने जबरन दीपशिखा से सादे कागज में हस्ताक्षर कराया और थाना-पुलिस नहीं करने की चेतावनी दी.