12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उर्सुलाइन धर्म संघ विशाल वृक्ष बन गया है

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज के सभागार में लगी प्रदर्शनी गुमला : गुमला के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय में स्थापित उर्सुलाइन धर्म संघ के संस्थापक फादर जोन लंबर्ट व मां माता मरियम की प्रतिमा का अनावरण किया गया. उर्सुलाइन धर्म संघ के स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि […]

उर्सुलाइन इंटर कॉलेज के सभागार में लगी प्रदर्शनी

गुमला : गुमला के उर्सुलाइन कॉन्वेंट बालिका विद्यालय में स्थापित उर्सुलाइन धर्म संघ के संस्थापक फादर जोन लंबर्ट व मां माता मरियम की प्रतिमा का अनावरण किया गया. उर्सुलाइन धर्म संघ के स्थापना के 200 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में गुमला प्रोविंस ओएसयू की पूर्व प्रोवेंशियल सिस्टर जसिंता मौजूद थीं. उन्होंने प्रतिमा का अनावरण किया. गुमला धर्मप्रांत के विकर जेनरल फादर सीप्रियन कुल्लू ने प्रतिमा को आशीष प्रदान किया. वहीं गुमला प्रोविंस ओएसयू की प्रोवेंशियल की सलाहकारिणी सिस्टर अन्ना
मिंज व सिस्टर मुक्ता ने प्रार्थना गीत प्रस्तुत किया.
मौके पर फादर सीप्रियन ने कहा कि उर्सुलाइन धर्मसंघ एक विशाल वृक्ष बन गया है. 200 साल पहले फादर जोन लंबर्ट ने जिस उद्देश्य की पूर्ति के लिए उर्सुलाइन धर्म संघ की स्थापना की थी, वर्तमान में उर्सुलाइन धर्म संघ उस उद्देश्य को अच्छी तरह से पूरा करने में लगा है. उर्सुलाइन कॉन्वेंट स्कूल परिसर में स्थापित फादर जोन लंबर्ट व माता मरियम की स्थापित प्रतिमा यहां के धर्मबहनों को अच्छे कार्य के लिए प्रेरित करेंगी. गुमला प्रोविंस ओएसयू की प्रोवेंशियल सिस्टर मरिया स्वर्णलता कुजूर ने कहा कि उर्सुलाइन धर्मसंघ की स्थापना सबसे पहले इटली में 1735 में हुई थी. परंतु युद्ध के कारण चहुंओर फैले अराजकता के कारण यह धर्म संघ विखंडित हो गया.
इसके बाद वर्ष 1818 में फादर जोन लंबर्ट ने उर्सुलाइन धर्म संघ की स्थापना की. फादर जोन लंबर्ट शांत स्वभाव के व्यक्ति थे और नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करते थे. यही कारण है कि लोग उन्हें पसंद भी करते थे. इससे पूर्व प्रतिमा अनावरण के
बाद फादर जोन लंबर्ट के वचनों को सुनाया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें