गुमला : फेसबुक पर आपत्तिजनक टिप्पणी से
एक समुदाय हुआ उग्र, युवक हिरासत में गुमला : फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. टिप्पणी के विरोध में समुदाय विशेष के कुछ लोग उग्र हो गये और शनिवार की रात 9.30 बजे गुमला सदर थाना का घेराव किया. वहीं, िटप्पणी करनेवाले युवक शिवम के खिलाफ […]
एक समुदाय हुआ उग्र, युवक हिरासत में
गुमला : फेसबुक में आपत्तिजनक टिप्पणी के बाद शहर में तनाव की स्थिति उत्पन्न हो गयी है. टिप्पणी के विरोध में समुदाय विशेष के कुछ लोग उग्र हो गये और शनिवार की रात 9.30 बजे गुमला सदर थाना का घेराव किया. वहीं, िटप्पणी करनेवाले युवक शिवम के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी. 200 से अधिक लोग उसकी िगरफ्तारी की मांग करने लगे. गुमला पुलिस ने आपत्तिजनक टिप्पणी करनेवाला युवक शिवम को हिरासत में ले लिया है. देर रात तक गुमला थाने में अधिकारियों ने उससे पूछताछ की. मामला गंभीर होता देख रात डीएसपी इंद्रमणि चौधरी गुमला थाना पहुंचे और लोगों को शांत कराया. डीएसपी ने पूरे मामले की जांच कराने की बात कही है.