22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ख्वाजा तेरे दरबार से कोई खाली हाथ ना जाये…

कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अंजान शाह पीर बाबा की मजार पर आयोजित दो दिवसीय उर्स के प्रथम दिन कव्वाली का आयोजन किया गया. कव्वाली कार्यक्रम में कानपुर के महबूब ताज एवं बेबी चांदनी के बीच मुकाबला हुआ. कव्वाली की शुरुआत महबूब ताज ने की. उन्होंने ख्वाजा तेरे दरबार से कोई खाली हाथ ना […]

कोलेबिरा : कोलेबिरा थाना परिसर स्थित अंजान शाह पीर बाबा की मजार पर आयोजित दो दिवसीय उर्स के प्रथम दिन कव्वाली का आयोजन किया गया. कव्वाली कार्यक्रम में कानपुर के महबूब ताज एवं बेबी चांदनी के बीच मुकाबला हुआ. कव्वाली की शुरुआत महबूब ताज ने की. उन्होंने ख्वाजा तेरे दरबार से कोई खाली हाथ ना जाये कव्वाली प्रस्तुत कर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके बाद महबूब ताज ने एक से बढ़ कर एक कव्वाली एवं शायरी प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया.

उन्होंने वो हमारे ख्वाजा है क्यूं डेर जमाने से सुनते सदा मेरी अपने आस्ताने से, है राज खुदाई के सदके में मुहम्मद के, तसवीर है कुरआन की चेहरे मे मुहम्मद की आदि कव्वाली प्रस्तुत किये. बेबी चांदनी ने भी एक से बढ़ कर एक शायरी व गजल प्रस्तुत किये. दोनों के बीच हुए मुकाबला-ए-कव्वाली का लोगों ने रात भर लुत्फ उठाया. बेबी चांदनी ने अजमेर मैं गयी तो मेरा दिल मचल गया, ख्वाजा के दर पे मेरा मुकद्दर संवर गया आदि कव्वाली प्रस्तुत किये. उर्स को लेकर मजार परिसर को आकर्षक ढंग से सजाया गया है. कव्वाली कार्यक्रम का उद्घाटन जिला परिषद सदस्य फूलकुमारी समद, मुखिया आलोमनी बागे, थाना प्रभारी लक्ष्मण राम, आयोजन समिति के अध्यक्ष असलम खान व सचिव वीरेंद्र तिवारी ने संयुक्त रूप से किया.
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीडीओ अजय भगत, सीओ प्रताप मिंज व मुखिया सुशीला डांग के अलावा काफी संख्या ग्रामीण उपस्थित थे. कार्यक्रम के सफल संचालन में बारिक हसन, असलम खान, मुमताज आलम, सरफराज आलम, वीरेंद्र तिवारी, मनोज सोनी, मंजूर अली, ज्याद हुसैन, असलम अंसारी, कुरबान हसन, गुलाम सरवर, सलीम मियां , मिनहाज आलम, शरीफ आलम, समीर मियां व इमतियाज आलम आदि ने महत्वपूर्ण निभायी.
गुमला
ढाई घंटे जाम रखा गुमला व लोहरदगा मार्ग
स्कूली बच्चे जाम में फंसे
महलीटोली स्कूल के बच्चों द्वारा सड़क जाम करने से डीएवी स्कूल के बच्चे भी जाम में फंस गये. छह स्कूली वाहनों में बच्चे बैठे थे. जाम हटने के बाद बच्चे स्कूल पहुंचे, लेकिन तबतक स्कूल छुट्टी हो चुकी थी. जाम में 200 से अधिक छोटी बड़ी गाड़ियां फंस गयी थी. जाम स्थल से सिर्फ बाराती गाड़ी व पुलिस लाइन की पानी से भरे गाड़ी को पार करने दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें