गुमला : खेत में शौच करने गयी थी आदिवासी महिला, खेत मालिक ने महिला के हाथ से फेंकवाया मैला

गुमला : गुमला में आदिवासी महिला की पिटाई के बाद हाथ से मैला उठवा कर फेंकवाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला दूसरे के खेत में शौच कर रही थी, तभी खेत मालिक पहुंच गया. उसने पहले महिला को पीटा. इसके बाद उसके हाथ से मैला को उठवा कर फेंकवाया. इस संबंध में महिला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 14, 2018 7:52 AM
गुमला : गुमला में आदिवासी महिला की पिटाई के बाद हाथ से मैला उठवा कर फेंकवाने का मामला प्रकाश में आया है. महिला दूसरे के खेत में शौच कर रही थी, तभी खेत मालिक पहुंच गया. उसने पहले महिला को पीटा. इसके बाद उसके हाथ से मैला को उठवा कर फेंकवाया. इस संबंध में महिला ने एसटी/एससी थाना में तरी गांव के सागर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. हालांकि इस मामले में अभी पुलिस जांच कर रही है. आरोपी को अभी गिरफ्तार नहीं किया गया. दर्ज प्राथमिकी के अनुसार, घटना गुमला शहर से सटे तरी गांव की है.
तेलगांव निवासी बलदेव लोहरा व उसकी पत्नी रंथी देवी तरी गांव के ईंट भट्ठा में मजदूरी करते हैं. शनिवार दोपहर करीब तीन बजे रंथी शौच करने ईट भट्ठा के समीप सागर सिंह के खेत में चली गयी. इसी बीच सागर सिंह वहां पहुंच गया. उसने महिला की लाठी से पिटाई कर दी. महिला ने कहा कि उसने पिटाई के क्रम में मुझसे मैला हाथ से उठवा कर दूसरी तरफ फेंकवाया. साथ ही उसने धमकी देते हुए कहा कि इसके बारे में किसी को मत बताना, वरना अंजाम बुरा होगा.
पीड़िता ने लिखित आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. महिला के साथ ऐसा करना गंभीर अपराध है. मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषी पर अविलंब कार्रवाई की जायेगी.
चैरबो उरांव,
थानेदार, एसटी/एससी, थाना गुमला

Next Article

Exit mobile version