छह कर्मियों का पदस्थापन 12 पंसे का स्थानांतरण
गुमला : ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) में नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटरों के पदस्थापन को लेकर स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संविदा पद पर चयनित दो कनीय अभियंता अनुज एक्का का रायडीह व श्रवण कुमार का कामडारा में पदस्थापन किया […]
गुमला : ग्रामीण विकास विभाग (पंचायती राज) में नवनियुक्त कनीय अभियंताओं एवं लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटरों के पदस्थापन को लेकर स्थापना समिति की बैठक मंगलवार को उपायुक्त श्रवण साय की अध्यक्षता में हुई. बैठक में संविदा पद पर चयनित दो कनीय अभियंता अनुज एक्का का रायडीह व श्रवण कुमार का कामडारा में पदस्थापन किया गया.
वहीं चार लेखा लिपिक सह कंप्यूटर ऑपरेटर दीपक कुमार को बिशुनपुर, मोहम्मद अरशद आलम को रायडीह, विवेक सिंह को बसिया एवं शरद नायक को डुमरी प्रखंड में पदस्थापित किया गया. उपायुक्त ने सभी नवनियुक्त कर्मियों को संबंधित प्रखंड के बीडीओ के निर्देश पर पंचायतों में ग्रामीण विकास विभाग की योजनाओं में काम करने का निर्देश दिया. वहीं 13 पंचायत सेवकों का स्थानांतरण किया गया, जिसमें डुमरी के पंखासियुस टोप्पो को रायडीह, रायडीह के अनिरुद्ध प्रसाद साहू को सिसई, सिसई के रामचंद्र को रायडीह, डुमरी के देशबंधु प्रजापति को भरनो, डुमरी के रवींद्र भगत को सिसई, भरनो के तिग्गा को डुमरी,
पालकोट के सरफराज अनवर को भरनो, चैनपुर के सिल्वेस्टर बरवा को डुमरी, गुमला के प्रभुदास टोप्पो को भरनो, सिसई के विनोद उरांव को घाघरा, पालकोट के रामसागर बड़ाइक को घाघरा, जारी के धनपत साहू को घाघरा तथा गुमला के ऑस्कर तिर्की का स्थानांतरण जारी प्रखंड में किया गया. मौके पर उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, जिला पंचायत राज पदाधिकारी धनबीर लकड़ा व चैनपुर अनुमंडल पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.