परमेश्वर की आज्ञा का पालन करें : बिशप स्वामी बीबी बास्के
कामडारा : प्रखंड के संत पात्रिक उपासनालय चर्च में बुधवार को दृढ़ीकरण संस्कार धार्मिक अनुष्ठानों के बीच किया गया. मुख्य अधिष्ठाता छोटानागपुर सीएनआइ चर्च के बिशप स्वामी बीबी बास्के थे. बिशप स्वामी ने 78 युवक-युवतियों को दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया. बिशप ने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन खुशी का दिन है. परम […]
कामडारा : प्रखंड के संत पात्रिक उपासनालय चर्च में बुधवार को दृढ़ीकरण संस्कार धार्मिक अनुष्ठानों के बीच किया गया. मुख्य अधिष्ठाता छोटानागपुर सीएनआइ चर्च के बिशप स्वामी बीबी बास्के थे.
बिशप स्वामी ने 78 युवक-युवतियों को दृढ़ीकरण संस्कार ग्रहण कराया. बिशप ने अपने संदेश में कहा कि आज का दिन खुशी का दिन है. परम पिता परमेश्वर इन सभी दृढ़ीकरण प्रत्याशियों पर अनुग्रह प्रदान करें. उन्होंने कहा कि ईश्वर की आज्ञा को मानते हुए जीवन भर चलना है. परमेश्वर की आज्ञा का पालन करें. इसके अलावा दृढ़ीकरण लेने वाले सभी लोगों के उज्ज्वल भविष्य के लिए परमेश्वर से विनती की गयी.
इससे पूर्व दृढ़ीकरण ग्रहण करने वाले युवक-युवतियों ने मुख्य अधिष्ठाता बिशप स्वामी के साथ आये हुए सभी पुरोहितों का माल्यार्पण कर स्वागत किया. इसके बाद पारंपरिक रीति रिवाज से स्वागत करते हुए चर्च तक लाया गया. मौके पर रेभरेन एम गुड़िया, रेभरेन संजय लकड़ा, रेभरेन डेविट, रेभरेन अशोक मड़की, रेभरेन बसंत हेमरोम सहित सैकड़ों की काफी संख्या में मसीही विश्वासी मौजूद थे.
