प्रखंड स्तर पर सभी बीएलओ को 21 मई को बीडीओ व पर्यवेक्षक देंगे प्रशिक्षण.
Advertisement
मतदाता सूची पुनरीक्षण का काम एक िसतंबर से
प्रखंड स्तर पर सभी बीएलओ को 21 मई को बीडीओ व पर्यवेक्षक देंगे प्रशिक्षण. नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत का नाम हटाने व नाम-पता सुधारने का काम होगा. गुमला : चुनाव आयोग द्वारा एक जनवरी 2019 को आधार मान कर मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम कराया जायेगा. इसके तहत जिले के बीएलओ 23 […]
नये मतदाताओं का नाम जोड़ने, मृत का नाम हटाने व नाम-पता सुधारने का काम होगा.
गुमला : चुनाव आयोग द्वारा एक जनवरी 2019 को आधार मान कर मतदाता सूची का पुनरीक्षण का काम कराया जायेगा. इसके तहत जिले के बीएलओ 23 मई से 25 जून तक घर-घर जाकर मतदाताओं की जानकारी प्राप्त करेंगे. इसके बाद एक सितंबर से 31 अक्तूबर 2019 तक अभियान चला कर मतदाताओं के नाम जोड़ने, मृतकों का नाम हटाने और नाम व पता में सुधार करने के लिए क्रमश: प्रपत्र छह, सात व आठ तैयार करेंगे. इससे पूर्व मतदाता सूची के पुनरीक्षण को लेकर जिले के सभी बीएलओ को उनके अपने प्रखंड में एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया जायेगा. इसकी तैयारी को लेकर शनिवार को सदर प्रखंड मुख्यालय परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिले के सभी प्रखंडों के बीडीओ व मतदान संबंधित पर्यवेक्षकों के लिए एक दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला हुई. कार्यशाला में सभी बीडीओ व पर्यवेक्षकों को मतदाता सूची के पुनरीक्षण के संबंध में विस्तार से जानकारी दी गयी.
सदर एसडीओ कृष्ण कन्हैया राजहंस व बसिया एसडीओ अमर कुमार ने बताया कि आगामी लोकसभा व विधानसभा चुनाव की तैयारी के मद्देनजर निर्धारित समय पर मतदाता पुनरीक्षण का काम हर हाल में पूरा करना है. प्राय: ऐसा होता है कि जो मतदाता मृत हो चुके हैं, उनके नाम मतदाता सूची से नहीं हटाये नहीं जाते. ऐसे में उस मृत मतदाता के नाम पर कोई और मतदाता मतदान कर देता है. इसी प्रकार कई मतदाताओं का ऐसा भी होता है कि उनका बूथ बदल जाता है, लेकिन संबंधित मतदाता को इस पता नहीं चलने के कारण मतदान के दिन परेशानी होती है, इसलिए मतदाता सूची पुनरीक्षण के दौरान नये मतदाताओं का नाम मतदाता सूची में शामिल करना है. जो मृत हो चुके हैं, उनका हटाना है और जिनका नाम-पता आदि गलत हो गया है, तो उसे सुधार करना है. घर-घर जाकर डाटा एकत्रित करने के समय इन सभी बातों का पूरा ध्यान दें और मतदाता सूची में मतदाता की सही-सही जानकारी भरें, ताकि बाद में किसी प्रकार की कोई परेशानी न हो. एक सितंबर से 31 अक्तूबर 2018 तक इस काम को हर हाल में पूरा कर लेना है. इसके बाद चार जनवरी 2019 को मतदाताओं की फाइनल सूची का प्रकाशन किया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement