9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे गीली िमट्टी की तरह हैं, इन्हें सभ्य इंसान बनाना सभी की जिम्मेवारी : डीसी

बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला. गुमला : जिला प्रशासन गुमला, सेव द चिल्ड्रेन व लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान (एलजीएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गुमला विकास भवन सभागार में बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में बच्चों के शारीरिक, मानसिक व चहुंमुखी विकास पर विस्तार से चर्चा की गयी. सेव द चिल्ड्रेन झारखंड […]

बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला.

गुमला : जिला प्रशासन गुमला, सेव द चिल्ड्रेन व लोहरदगा ग्राम स्वराज संस्थान (एलजीएसएस) के संयुक्त तत्वावधान में शनिवार को गुमला विकास भवन सभागार में बाल संरक्षण विषय पर कार्यशाला हुई. कार्यशाला में बच्चों के शारीरिक, मानसिक व चहुंमुखी विकास पर विस्तार से चर्चा की गयी. सेव द चिल्ड्रेन झारखंड के जेनरल मैनेजर महादेव हांसदा ने कार्यशाला आयोजन के उद्देश्य पर प्रकाश डाला. उन्होंने बताया कि बाल संरक्षण को लेकर संस्था झारखंड में पिछले 10 वर्षों से कार्यरत है.
संस्था का उद्देश्य आंगनबाड़ी केंद्रों में पढ़ने वाले छह वर्ष तक के बच्चों के शिक्षा, स्वास्थ्य व सुरक्षा पर कार्य करना है. छह वर्ष तक ऐसे बच्चे, जो आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा ले रहे हैं और आंगनबाड़ी केंद्र में शिक्षा पूरी करने के बाद स्कूल में दाखिला लेंगे, वैसे बच्चों को विद्यालय में दाखिला लेने से पूर्व आंगनबाड़ी केंद्र में ही संस्था के माध्यम से स्कूली शिक्षा दी जा सके, ताकि बच्चों का मानसिक विकास हो सके. इस दौरान संस्था की ओर से ही बच्चों के स्वास्थ्य और सुरक्षा भी ध्यान दिया जायेगा.
इसके लिए गुमला जिले से 200 आंगनबाड़ी केंद्र और 100 स्कूलों का चयन किया गया है. इससे पूर्व मुख्य अतिथि उपायुक्त श्रवण साय ने कार्यशाला का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि बच्चे गीली मिट्टी की तरह होते हैं. उन्हें आकार देना और समाज में रहने के लिए एक सभ्य इंसान बनाना हम सभी की जिम्मेवारी है. उपायुक्त ने कहा कि जिले से चयनित आंगनबाड़ी केंद्र व स्कूलों की संख्या अधिक है. काम करने के लिए कर्मियों की संख्या भी अधिक है. उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं. उनके उत्थान और विकास के लिए हम सभी को मिल कर काम करने की जरूरत है.
उपविकास आयुक्त ने कहा कि संस्था अच्छे काम की शुरुआत करने जा रही है. कठिनाईयां हर जगह होती है, लेकिन कठिनाईयों को दूर कर काम को शत प्रतिशत पूरा करना है. मौके पर डीआरडीए निदेशक मोहम्मद मुस्तकीम अंसारी, डीपीओ अरुण कुमार सिंह, डीएसइ गनौरी मिस्त्री, एलजीएसएस के सचिव चंद्रपति यादव, विवेक आनंद व पारोमिता मजुमदार सहित कई लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें