profilePicture

घाघरा में तालाब में डूबने से सात वर्षीय बच्ची की मौत

घाघरा : थाना क्षेत्र के कोतरी गांव निवासी भदरू उरांव की सात वर्षीय पुत्री संजना कुमारी की रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग डेढ़ बजे संजना अपनी सहेलियों के साथ गांव के ही कोतरी तालाब में नहाने गयी थी. नहाने के क्रम में तालाब के अंदर ही […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 21, 2018 8:28 AM

घाघरा : थाना क्षेत्र के कोतरी गांव निवासी भदरू उरांव की सात वर्षीय पुत्री संजना कुमारी की रविवार को तालाब में डूबने से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार दोपहर लगभग डेढ़ बजे संजना अपनी सहेलियों के साथ गांव के ही कोतरी तालाब में नहाने गयी थी. नहाने के क्रम में तालाब के अंदर ही सभी बच्चियों खेल रही थी़ इसी दौरान संजना तालाब के पानी में अंदर घुसने के बाद बाहर नहीं निकली. संजना के पानी से नहीं निकलने के बाद गांव का ही एक युवक मारवाड़ी उरांव संजना को ढूंढ़ने के लिए पानी में उतरा. लेकिन संजना नहीं मिली.

इसी दौरान संजना की बड़ी बहन सरोज कुमारी भी तालाब में नहाने के लिए पहुंची. तालाब पहुंचने पर सरोज को पता चला कि उसकी छोटी बहन तालाब में डूब गयी है और नहीं मिल रही है. इस पर सरोज भागे-भागे घर पहुंची और घर वालों को संजना के तालाब में डूबने की जानकारी दी. जानकारी मिलने पर संजना के घर वाले तालाब पहुंचे और मारवाड़ी से एक बार दोबारा ढूंढ़ने की बात कही. इस पर मारवाड़ी दोबारा तालाब के पानी में उतरा और लगभग आधा घंटा तक मशक्कत करने के बाद संजना को पानी से बाहर निकाला. तब तक संजना की मौत हो चुकी थी.

Next Article

Exit mobile version