ट्रैक्टर की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत
कामडारा : थाना क्षेत्र के टुरूंडू मिडिल स्कूल के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल की चेन ठीक करे कुदा धनुवाटोली निवासी एनेम भूषण चंपियर (36) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं पालकोट थाना के बागेसेरा गांव निवासी जिरखा उरांव घायल हो गये. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस […]
कामडारा : थाना क्षेत्र के टुरूंडू मिडिल स्कूल के समीप मंगलवार की दोपहर अज्ञात ट्रैक्टर की टक्कर से साइकिल की चेन ठीक करे कुदा धनुवाटोली निवासी एनेम भूषण चंपियर (36) की घटनास्थल पर मौत हो गयी. वहीं पालकोट थाना के बागेसेरा गांव निवासी जिरखा उरांव घायल हो गये. सड़क हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस घटनास्थल पर पहुंच यूडी केस दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गुमला भेज दिया. वहीं घायल को सीएचसी कामडारा भेजवाया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक इलाज कर बेहतर इलाज के लिए उसे रिम्स रेफर कर दिया. घटना के बाद ट्रैक्टर चालक ट्रैक्टर लेकर फरार हो गया. जानकारी के अनुसार मृतक एनेम भूषण चंपियर अपनी साइकिल का चेन ठीक कर रहा था. उसी वक्त तेज गति से आ रहे ट्रैक्टर ने उसे अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौत हो गयी. इस घटना से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और उस पर सवार जिखरा उरांव ट्रैक्टर से दूर जा गिरा और घायल हो गया. जिखरा उरांव शिवालिया कंस्ट्रक्शन में मजदूर का काम करता है.