बीडीओ और थानेदार ने मानवता का परिचय दिया

पालकोट : कोनकेल गिरजाटोली गांव में दूषित पानी पीने से बच्ची की मौत व एक दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना पर बुधवार की सुबह नौ बजे पालकोट बीडीओ अमित बेसरा व थानेदार राजेंद्र रजक गांव पहुंचे. गांव के लोगों से घटना की जानकारी ली. साथ ही जिस डाढ़ी का पानी लोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 24, 2018 5:17 AM

पालकोट : कोनकेल गिरजाटोली गांव में दूषित पानी पीने से बच्ची की मौत व एक दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की सूचना पर बुधवार की सुबह नौ बजे पालकोट बीडीओ अमित बेसरा व थानेदार राजेंद्र रजक गांव पहुंचे. गांव के लोगों से घटना की जानकारी ली. साथ ही जिस डाढ़ी का पानी लोग पीते हैं, उसका भी निरीक्षण किया. वहीं इसहाक केरकेट्टा जिसकी बेटी आइलीन की मौत हो गयी है, उसके परिवार की स्थिति ठीक नहीं है, बीडीओ व थानेदार के समझाने पर इसहाक ने शव का पोस्टमार्टम कराने को तैयार हो गया. लेकिन पोस्टमार्टम के दौरान होने वाले खर्च को लेकर इसहाक परेशान हो गया.

अंत में बीडीओ ने कहा कि चूंकि बच्ची कम उम्र की है, इसलिए परिवार को मुआवजा नहीं दिया जा सकता है. बीडीओ ने कहा कि हमलोग मिल कर आर्थिक मदद करेंगे. वहीं थानेदार ने शव को गांव से गुमला लाने फिर पोस्टमार्टम के बाद गुमला से गांव तक ले जाने की व्यवस्था करायी. साथ ही पोस्टमार्टम में होने वाले खर्च भी थानेदार ने दिया. बीडीओ खुद गांव में रूककर सभी खराब चापानल की मरम्मत भी करवाया. वहीं चापानल का पानी पीकर जांच भी की कि पानी ठीक है या नहीं.

Next Article

Exit mobile version