हिंदू जागरण के प्रदेश परावर्तन प्रमुख पर हमला

छात्र ने संजय कुमार वर्मा पर डंडा से कई बार प्रहार किया गंभीर स्थिति में सिसई रेफरल अस्पताल से रांची रिम्स रेफर किया गया. सिसई(गुमला) : हिंदू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय कुमार वर्मा पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया है. उनकी स्थिति नाजुक है. सिसई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 4:33 AM

छात्र ने संजय कुमार वर्मा पर डंडा से कई बार प्रहार किया

गंभीर स्थिति में सिसई रेफरल अस्पताल से रांची रिम्स रेफर किया गया.
सिसई(गुमला) : हिंदू जागरण मंच के प्रदेश परावर्तन प्रमुख संजय कुमार वर्मा पर शुक्रवार को जानलेवा हमला किया गया है. उनकी स्थिति नाजुक है. सिसई रेफरल अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें रांची रिम्स रेफर कर दिया गया है. श्री वर्मा सरस्वती शिशु-विद्या मंदिर लरंगो में आयोजित अखंड हरि कीर्तन कार्यक्रम के समापन समारोह में भाग लेने गये थे. समापन के बाद प्रसाद ग्रहण कर दरी पर बैठे थे. वे समाजिक मुद्दों पर ग्रामीणों से बातचीत कर रहे थे. इसी बीच सहिजाना गांव के अनंत कुमार देवधरिया डंडा लेकर आया और उनके सिर पर ताबड़-तोड़ वार कर दिया. आसपास के लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले गंभीर चोट लगने से वे बेहोश होकर गिर गये.
आनन-फानन में प्रधानाचार्य सुरजन साहू, जसी मुंडा व रामचरित्र सिंह ने संजय कुमार वर्मा को गाड़ी से रेफरल अस्पताल सिसई पहुंचाया. वहां प्राथमिक उपचार के बाद रिम्स रेफर कर दिया गया है. संजय कुमार वर्मा पर हमले की सूचना मिलने पर अस्पताल में समर्थकों की काफी भीड़ जमा हो गयी. जानकारी के अनुसार, अनंत कुमार देवधरिया लरंगो विद्या मंदिर से इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा लिखी है. परीक्षा के समय वह संजय कुमार वर्मा के पिलखी मोड़ स्थित आवास में ही रह कर पढ़ाई कर रहा था.
आपसी कुछ मामले को लेकर वह बीच में ही आवास छोड़ कर चला गया था. अचानक शुक्रवार को लरंगो गांव में संजय वर्मा को देख कर अनंत ने उनपर जानलेवा हमला कर दिया. अनंत ने हमला क्यों किया है, इसका कारण पता नहीं चला है.थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार महतो ने बताया कि संजय कुमार वर्मा पर हमले के कारणों का पता नहीं चल पाया है. फिलहाल उन्हें रांची रेफर कर दिया गया है.

Next Article

Exit mobile version