शादी से इंकार किया, तो युवक ने किया दुष्कर्म
गुमला : शादी से इंकार करने पर एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने गुमला थाना में आरोपी चैनपुर प्रखंड के केराबार निवासी भिखराम कुजूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि वह 23 मई को […]
गुमला : शादी से इंकार करने पर एक लड़की के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट करने का मामला सामने आया है. इस संबंध में पीड़िता ने गुमला थाना में आरोपी चैनपुर प्रखंड के केराबार निवासी भिखराम कुजूर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. दर्ज केस में पीड़िता ने कहा है कि वह 23 मई को अपने एक रिश्तेदार के घर शादी समारोह में भाग लेने कोलेबिरा गयी थी. रात सात बजे बस से वह गुमला लौटी. गुमला शहर के टावर चौक के पास वह बस से उतरी.
उसके साथ चैनपुर प्रखंड के केराबार निवासी भिखराम कुजूर भी था. तीन साल से दोनों का परिचय था. जब लड़की बस से उतरी, तो उसके साथ भिखराम भी उतर गया. वह लड़की के पीछे-पीछे जाने लगा. रास्ते में भिखराम ने लड़की से शादी करने की बात कही, लेकिन लड़की ने शादी करने से इंकार कर दिया इससे नाराज होकर सुनसान जगह पर भिखराम ने लड़की के साथ मारपीट की और उसे खेत की ओर खींच कर ले गया, जहां उसके साथ दुष्कर्म किया. मारपीट भी की,
जिससे लड़की बेहोश हो गयी. लड़की के बेहोश होने पर भिखराम भाग गया. 24 मई की सुबह को लड़की को होश आया, तो वह घर गयी और पूरी घटना की जानकारी परिजनों को दी. इसके बाद शुक्रवार को पीड़िता गुमला थाना आकर प्राथमिकी दर्ज करायी. पीड़िता ने कहा है कि उसका अपना घर डुमरी प्रखंड है, लेकिन वह कई माह से गुमला शहर के एक मुहल्ले में रह रही है.