महिला को नाली के पानी से नहलाया

घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के देवाकी गांव में एक अर्धविक्षिप्त महिला को शुक्रवार को महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गुरुवार की रात अपने घर के छप्पर पर चढ़ गयी. अंधविश्वास में जकड़ी गांव की महिलओं को यह नागवार लगा. महिलाओं ने पुरानी परंपरा का हवाला […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 26, 2018 4:34 AM

घाघरा(गुमला) : घाघरा प्रखंड के देवाकी गांव में एक अर्धविक्षिप्त महिला को शुक्रवार को महिलाओं के गुस्से का सामना करना पड़ा. महिला का कसूर सिर्फ इतना था कि वह गुरुवार की रात अपने घर के छप्पर पर चढ़ गयी. अंधविश्वास में जकड़ी गांव की महिलओं को यह नागवार लगा. महिलाओं ने पुरानी परंपरा का हवाला देते हुए उस पर न सिर्फ जुर्माना लगाया, बल्कि नाली के पानी से उसे नहला दिया. इसके बाद उसके सिर मुंडने की तैयारी की जा रही थी. इसी बीच किसी ने इसकी सूचना पुलिस को दे दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को गांव की महिलाओं के कब्जे से मुक्त कराया. इस मामले में अभी तक किसी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है.

अंधविश्वास में फंसे हुए हैं लोग : अंधविश्वास में जकड़ी गांव की महिलाओं का कहना था कि घर के छप्पर पर किसी महिला के चढ़ने की परंपरा नहीं है. छप्पर पर चढ़ने से कुछ अनहोनी होती है, इसलिए इस तरह की कार्रवाई की जा रही थी. थाना प्रभारी सुदामा चौधरी ने महिलाओं को समझाया और कानून को अपने हाथ में नहीं लेने की अपील की. साथ ही चेतावनी दी कि इस तरह की हरकत दोबारा हुई, तो सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जा सकती है. इतना सुनने के बाद महिलाएं वहां से बारी-बारी से खिसकने लगी.
युवकों की सूझबूझ काम आयी : देवाकी गांव के नवयुवकों का सराहनीय योगदान रहा है. जैसे ही यह मामला तूल पकड़ने लगा, बगैर देर किये गांव के नवयुवक रवि उरांव, दिनेश कुमार सिंह, कुलदीप पासवान, बुधन उरांव व रोहित उरांव सहित दर्जनों लोगों ने इस पर चर्चा की. इसके बाद तुरंत थाना प्रभारी को फोन कर पूरे मामले से अवगत कराया
महिला के सिर मुंडने की हो रही थी तैयारी, युवकों की सूचना पर पहुंच गयी पुलिस
मामला घाघरा प्रखंड के देवाकी गांव का है. गांव की अर्धविक्षिप्त सोनमितया देवी गुरुवार की रात अपने घर के छप्पर पर चढ़ कर घूमने लगी. गांव की महिलाओं ने सोनमितया को रात में कुछ नहीं बोला, लेकिन शुक्रवार की सुबह गांव की सैकड़ों महिलाएं व महिला मंडल समूह की महिलाएं सामूहिक रूप से देवाकी चौक में बैठक की. अर्धविक्षिप्त महिला को बुला कर उसके ऊपर 50 हजार रुपये का जुर्माना लगाते हुए उसे नाली के पानी से नहलाया गया. इसके बाद उसके सिर मुंडने की तैयारी हो रही थी. गांव के कुछ नवयुवकों को इसे देखा और फोन पर इसकी सूचना थाना प्रभारी सुदामा चौधरी को दी. सूचना मिलते ही थाना प्रभारी आनन-फानन में बिना पुलिस बल के गांव पहुंच गये. उन्होंने अर्धविक्षिप्त महिला को महिलाओं के कब्जे से छुड़ाया.

Next Article

Exit mobile version