उज्ज्वल भारत के लिए साइकिल यात्रा करेंगे युवा
गुमला : प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय गुमला में ब्रह्मकुमारी संस्थान के युवा विभाग द्वारा आयोजित शांति दूत युवा साइकिल यात्रा की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई. बैठक में गुमला, लोहरदगा, लातेहार, डालटेनंगज, सिमडेगा व जशपुर जिला इकाई विश्वविद्यालय के लोग शामिल हुए. बैठक में आगामी सितंबर माह से ब्रह्मकुमारी संस्थान के युवा विभाग […]
गुमला : प्रजापिता ईश्वरीय ब्रह्मकुमारी विश्वविद्यालय गुमला में ब्रह्मकुमारी संस्थान के युवा विभाग द्वारा आयोजित शांति दूत युवा साइकिल यात्रा की तैयारी को लेकर रविवार को बैठक हुई.
बैठक में गुमला, लोहरदगा, लातेहार, डालटेनंगज, सिमडेगा व जशपुर जिला इकाई विश्वविद्यालय के लोग शामिल हुए. बैठक में आगामी सितंबर माह से ब्रह्मकुमारी संस्थान के युवा विभाग द्वारा आयोजित शांति दूत युवा साइकिल यात्रा पर चर्चा की गयी.
मौके पर गुमला विश्वविद्यालय इकाई की शांति बहन ने बताया कि उज्ज्वल भारत के लिए शांति दूत युवा साइकिल यात्रा में पूरे देश से विभिन्न शहरों के कुल 111 यात्री दल शामिल होंगे. प्रत्येक दल में 20-20 यात्री रहेंगे. जिसमें गुमला से भी 20 यात्रियों का एक दल शामिल होगा. जिला स्तर पर साइकिल यात्रा का शुभारंभ 22 सितंबर से गुमला जोन के डालटेनगंज से होगा.
जो पोलपोल, सतबरवा, मनिका, खुंटी, तपकारा, कांसाबेल आदि होते हुए गुमला पहुंच कर संपन्न होगा. यह यात्रा 15 दिनों तक चलेगी. साइकिल यात्रा में शामिल लोग प्रतिदिन 30 से 40 किलोमीटर की यात्रा करेंगे. इसका समापन छह अक्टूबर को गुमला में होगा.
यात्रा का मुख्य उद्देश्य सदाचारी युवाओं द्वारा मूल्यनिष्ठ समाज का निर्माण करना, महिला सम्मान व सशक्तिकरण करना, व्यसनमुक्त स्वस्थ समाज का निर्माण करना, शिक्षा द्वारा समाज का उत्थान करना तथा आजीवन पवित्र रह कर भारत को उज्ज्वल बनाने का कार्य करना है.
राष्ट्रीय स्तर पर साइकिल यात्रा का शुभारंभ दिल्ली से होगा तथा हैदराबाद में समापन होगा. बैठक में सुनीता बहन, वीणा बहन, ब्रजेश भाई, रणजीत भाई, शिव भाई, मनोज भाई, गुलाब भाई, शहदेव भाई, विश्वकर्मा भाई, संजय भाई, सुखदेव भाई, जलेश्वर भाई, कृष्णा भाई व विष्णु भाई सहित कई लोग उपस्थित थे.