गांव के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुंचे : जेवियर एक्का
स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्यगुमला : सदर अस्पताल गुमला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर गुमला में सदर प्रखंड गुमला के 29 उप स्वास्थ्य केंद्र के सहायिकाओं के बीच 82 साइकिल व पालकोट सहायिकाओं के बीच 34 साइकिल कुल 116 साइकिल का वितरण किया गया. जिसमें असनी उपस्वास्थ्य केंद्र में तीन, आंजनें तीन, बसुओं चार, ढिढौंली […]
स्वास्थ्य विभाग का मुख्य उद्देश्य
गुमला : सदर अस्पताल गुमला स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र परिसर गुमला में सदर प्रखंड गुमला के 29 उप स्वास्थ्य केंद्र के सहायिकाओं के बीच 82 साइकिल व पालकोट सहायिकाओं के बीच 34 साइकिल कुल 116 साइकिल का वितरण किया गया.
जिसमें असनी उपस्वास्थ्य केंद्र में तीन, आंजनें तीन, बसुओं चार, ढिढौंली पांच, फोरी पांच, गम्हरिया तीन, घटगांव चार, जाना दो, जोरी तीन, करौंदा दो, जोराग तीन, केसीपारा तीन, खरका दो, खोरा दो, कलिगा तीन, कोटाम तीन, कुम्हरिया दो, कुटूमा दो, कोयंजारा दो, लांजी तीन, मुरकुंडा दो, मुरूमसोकरा दो, नवाडीह दो, पतिया दो, पुग्गू तीन, टैसेरा दो, तेलगांव तीन, टोटो तीन व उर्मी उप स्वास्थ्य केंद्र को तीन साइकिल का वितरण किया गया. साइकिल वितरण कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित जिला कार्यक्रम समन्वयक जेवियर एक्का ने कहा कि आप सभी सदर प्रखंड के उप स्वास्थ्य केंद्र की सहायिकाओं को ग्रामीण क्षेत्रों में जहां वाहन जाने का कोई साधन नहीं है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा साइकिल वितरण किया जा रहा है.
जिससे आप सभी सहायिकाएं दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों मे साइकिल से गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सुविधाएं का लाभ पहुंचा सकें. स्वास्थ्य विभाग का उद्देश्य गांव के अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य लाभ पहुंचाना है. इसी निमित साइकिल का वितरण किया जा रहा है. आप सभी सहायिकाएं अपने-अपने क्षेत्र में स्वास्थ्य सुविधाओं को और भी बेहतर बनाने का प्रयास करें. इस मौके पर प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी आनंद महतो, एसटीटी रामाकांत सिंह सहित लगभग कुल 116 सहायिकाएं उपस्थित थीं.