प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए गुमला में चला अभियान.
Advertisement
जीवन को तबाह कर रहा है पॉलिथीन : डीएफओ
प्लास्टिक का उपयोग बंद करने के लिए गुमला में चला अभियान. गुमला : वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग गुमला व हिंडालको ने प्लास्टिक विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को गुमला में जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग गुमला कार्यालय परिसर से गुमला शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. […]
गुमला : वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग गुमला व हिंडालको ने प्लास्टिक विरोधी अभियान के तहत शुक्रवार को गुमला में जागरूकता अभियान चलाया. अभियान के तहत वन प्रमंडल एवं जलवायु परिवर्तन विभाग गुमला कार्यालय परिसर से गुमला शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. रैली आरइओ कॉलोनी रोड, एसएस बालिका हाई स्कूल रोड, जशपुर रोड, पटेल चौक, मेन रोड व टावर चौक से सिसई रोड होती हुई सिसई रोड स्थित छठ तालाब पहुंच कर संपन्न हुई. रैली में शामिल वन विभाग के कर्मी प्लास्टिक को प्रदूषण विरोधी बताते हुए नारे लगा रहे थे. इसी क्रम में छठ तालाब की सफाई की गयी.
मौके पर डीएफओ श्रीकांत ने कहा कि प्लास्टिक धीरे-धीरे जीवन को तबाह कर रहा है. प्लास्टिक के कारण इंसान और पशु-पक्षियों में कई प्रकार की बीमारियां फैल रही है. बीमारियों की रोकथाम और जीवन को बनाये रखने के लिए प्लास्टिक बंद करना होगा. सीएफ अशोक कुमार सिंह ने कहा कि उपयोग करने के बाद प्लास्टिक को फेंक दिया जाता है. कचरों के ढेर में पड़े होने के कारण जानवर इसे खा जाते हैं, जिससे कभी-कभी मवेशियों की मौत भी हो जाती है.
वहीं प्लास्टिक को जलाने से भी नुकसान है. अब वक्त आ गया है कि लोग इसके प्रति जागरूक हो और इसका उपयोग बंद करें. अभियान में वन क्षेत्र पदाधिकारी महादेव उरांव, आमोद कुमार गौतम, विजय कुमार, वनपाल घनश्याम चौरसिया, गंगाराम बड़ाइक, वनरक्षी अंथोनी लकड़ा, हिंडालको के सीएसआर प्रमुख नीरज कुमार, अभय सिंह, भास्कर सिंह, नगर परिषद के ब्रजेश कुमार, वन समिति के वासिल उरांव, भीम सिंह सहित नवनियुक्त वनरक्षी व विभिन्न वन समिति के पदाधिकारी व सदस्य शामिल थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement