गुमला : शहीद अलबर्ट एक्का के नाम पर अगरतला में बनेगा पार्क
गुमला : झारखंड के परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का के नाम से त्रिपुरा के अगरतला में पार्क बनेगा. इस पार्क का शिलान्यास पांच जून 2018 को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव करेंगे. त्रिपुरा सरकार झारखंड के वीर शहीद को सम्मान देने के लिए अगरतला में पार्क की स्थापना करने जा रही है. […]
गुमला : झारखंड के परमवीर चक्र विजेता लांस नायक शहीद अलबर्ट एक्का के नाम से त्रिपुरा के अगरतला में पार्क बनेगा. इस पार्क का शिलान्यास पांच जून 2018 को त्रिपुरा के मुख्यमंत्री विप्लव देव करेंगे. त्रिपुरा सरकार झारखंड के वीर शहीद को सम्मान देने के लिए अगरतला में पार्क की स्थापना करने जा रही है. 1971 के भारत-पाक युद्ध में अगरतला में ही अलबर्ट एक्का दुश्मनों से लड़ते हुए शहीद हो गये थे.
पार्क के शिलान्यास कार्यक्रम में झारखंड से केंद्रीय राज्य मंत्री सह सांसद सुदर्शन भगत को आमंत्रित किया गया है. शहीद अलबर्ट एक्का के बेटे विनसेंट एक्का पार्क बनने से खुश हैं. उन्होंने कहा कि गुमला के जारी गांव में भी पिता के नाम पर पार्क बने.