दृढ़ीकरण से आत्म ज्ञान बढ़ता है : बिशप पॉल
सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के रोशनपुर स्थित आरसी मिशन पल्ली में बुधवार को पल्ली के 111 बच्चे-बच्चियों का दृढ़ीकरण संस्कार किया गया. इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान हुए. इसके मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल अलविस लकड़ा थे, जिनकी अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. बिशप ने अपने संदेश में कहा कि सफेद […]
सिसई(गुमला) : सिसई प्रखंड के रोशनपुर स्थित आरसी मिशन पल्ली में बुधवार को पल्ली के 111 बच्चे-बच्चियों का दृढ़ीकरण संस्कार किया गया. इस अवसर पर धार्मिक अनुष्ठान हुए. इसके मुख्य अधिष्ठाता गुमला धर्मप्रांत के बिशप पॉल अलविस लकड़ा थे, जिनकी अगुवाई में मिस्सा बलिदान अर्पित किया गया. बिशप ने अपने संदेश में कहा कि सफेद कपड़ा पवित्रता का प्रतीक है और हमारे गुनाहों को साफ कर देता है. दृढ़ीकरण संस्कार से पवित्र आत्मा जीवन में प्रवेश करता है. इससे आत्मज्ञान बढ़ता है. बुरे काम को त्याग कर अच्छे मार्ग में चलने को प्रेरित करता है. दृढ़ीकरण संस्कार से मन, शरीर व आत्मा शुद्ध होता है.
ईश्वर के प्रति आस्था जागृत होता है. हमारी आत्मा में नयी उमंग के साथ स्फूर्ति उत्पन्न करती है. उन्होंने कहा कि आप सभी बच्चों का मन व दिल स्वच्छ है. हर रोज ईश्वर की आराधना करें. माता-पिता की बात सुने. समाज के गरीब, असहाय की मदद करें. ईश्वर हमें एक-दूसरे से प्रेम करने व मिल कर रहने का संदेश देता है. बच्चे ईश्वर के सबसे प्यारे संतान है. बच्चे ईश्वर के नजदीक रहते हैं. मैं सभी बच्चों से अपील करता हूं कि आप बुराई से दूर रहें. अपने परिवार के सदस्यों की बातों को सुने.
बड़े लोगों की आज्ञा का पालन करें. समाज को मजबूत करना है. कल आपके ऊपर बड़ी जिम्मेवारी आने वाली है, इसलिए अभी से अपनी जिम्मेवारी को समझने का प्रयास करें. इसके पूर्व स्थानीय मंडली द्वारा स्वागत गीत व नृत्य के साथ बिशप व अन्य पुरोहितों को वेदी स्थल तक लाया गया. मौके पर पल्ली पुरोहित फादर अगस्तुस कुजूर, फादर अमृ़त तिर्की, फादर विजय सुरीन, फादर एमानुएल व फादर प्रकाश सहित बड़ी संख्या में ख्रीस्तीय विश्वासी मौजूद थे.