गुमला : लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर करता था यौन शोषण, पुलिस ने किया गिरफ्तार

।। दुर्जय पासवान ।। गुमला : लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण करने का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. रायडीह थाना की पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना पर पकड़ा है. आरोपी चंदपुर थाना के जसीडीह देवघर निवासी प्रेम कुमार राउत है. जिसे शनिवार को रायडीह के पतराटोली बस पड़ाव से पकड़कर […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 9, 2018 5:39 PM

।। दुर्जय पासवान ।।

गुमला : लड़कियों को प्रेम जाल में फंसाकर यौन शोषण करने का आरोपी पुलिस के गिरफ्त में है. रायडीह थाना की पुलिस ने आरोपी को गुप्त सूचना पर पकड़ा है. आरोपी चंदपुर थाना के जसीडीह देवघर निवासी प्रेम कुमार राउत है. जिसे शनिवार को रायडीह के पतराटोली बस पड़ाव से पकड़कर जेल भेजा गया.

वहीं आरोपी के चंगुल से एक नाबालिक को भी मुक्त कराकर उसके परिजनों को सौंप दिया है. उक्त आरोपी ने पहले नाबालिक का अपहरण किया था. फिर प्रेम जाल में फंसाकर महीनों यौन शोषण करता रहा. पीड़िता के परिजनों द्वारा थाने में केस करने के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.

जानकारी के अनुसार पीड़िता स्कूली छात्रा है. आरोपी प्रेम कुमार राउत के खिलाफ नाबालिक स्कूली छात्रा की मां ने रायडीह थाना में सात जून को केस दर्ज कराया था. थानेदार राजेश कुमार सिंह द्वारा त्वरित कार्रवाई कर प्रेम कुमार राउत को पतराटोली बस स्टैंड से गिरफ्तार किया था.

साथ ही अपह्रत नाबालिक को भी पुलिस ने बरामद कर उसके परिजनों को सौंप दिया. आरोपी को पकड़वाने में प्रेम की पत्नी ने भी पुलिस की मदद की है. दर्ज केस में कहा गया है कि प्रेम पहले से शादी-शुदा युवक है. पत्नी अनीता राज जमशेदपुर की रहने वाली है. जिससे वह छह वर्ष पहले झांसा देकर शादी किया था.

पत्नी अनीता रांची में नर्स है. प्रेम पत्नी से पैसे के लिए शादी किया था. उससे जबरदस्ती पैसे की मांग कर अय्याशी करता था. पत्नी अनीता ने रांची महिला थाना में अपने पति प्रेम के खिलाफ प्रताड़ित करने, ब्लैकमैल करने के खिलाफ केस दर्ज करा चुकी है.

प्रेम दो वर्ष से अलबर्ट एक्का जारी प्रखंड के जारी गांव अपने मित्रों के पास आना जाना करता था. उसी क्रम में कटिम्बा गांव में शादी कार्यक्रम में नाबालिक से परिचय हुआ. साथ ही मोबाइल फोन से लगातार संपर्क से नजदीकी बढ़ी.

प्रेम रांची में नौकरी करने का झांसा देकर नाबालिक को प्रेम जाल में फंसा लिया. विगत 12 मई को मोबाइल पर बात कर भलमंडा गांव पहुंचा. जहां नाबालिक अपने नानी के घर में रहकर जय किसान टेन प्लस टू विद्यालय जाती थी. वह बारहवीं कक्षा की छात्र थी. 12 मई को ठग फुसला कर छात्रा को अपने साथ भगाकर देवघर ले गया और यौन शोषण किया. नाबालिक के गायब होने के बाद उसके परिजनों ने अपहरण का केस दर्ज कराया था.

Next Article

Exit mobile version