23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उग्रवादियों के गढ़ में पहुंचे मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी, कहा- बदलाव से विकास की कहानी लिखेंगे

दुर्जय पासवान, गुमला राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी रविवार को गुमला पहुंचे. सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद वे उग्रवादियों के गढ़ रायडीह प्रखंड के सिपरिंगा गांव में सड़क मार्ग से गये. सिपरिंगा गांव में कड़ी सुरक्षा थी. जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. त्रिपाठी ने सिपरिंगा गांव में […]

दुर्जय पासवान, गुमला

राज्य के मुख्य सचिव सुधीर त्रिपाठी रविवार को गुमला पहुंचे. सर्किट हाउस में कुछ देर रुकने के बाद वे उग्रवादियों के गढ़ रायडीह प्रखंड के सिपरिंगा गांव में सड़क मार्ग से गये. सिपरिंगा गांव में कड़ी सुरक्षा थी. जगह-जगह पर पुलिस बल को तैनात किया गया था. त्रिपाठी ने सिपरिंगा गांव में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग और बिल एंड मलिंडा गेट्स फाउंडेशन द्वारा नवनिर्मित सामुदायिक पाइप जलापूर्ति एवं स्वच्छता परियोजना का उद्घाटन किया.

इस जलापूर्ति केंद्र से सिपरिंगा गांव के 82 परिवार के घरों तक पाइप लाइन से पीने का स्वच्छ पानी पहुंचाया जायेगा. मौके पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य सचिव ने कहा कि आप लोगों के पास आकर मुझे आज अलग अनुभूति हो रही है. आप महिलाओं ने बदलाव की कहानी लिखी है, जो साकारात्मक है. वास्तव में परिवर्तन आ रहा है और आप बदलाव की कड़ी में खड़े हैं. रायडीह प्रखंड के गांवों में परिवर्तन ने बदलाव की शक्ल ले लिया है. हमलोग मिलकर बदलाव के जरिये विकास को बुलंदी तक ले जायेंगे.

उन्‍होंने कहा कि इस विकास की कड़ी में जरूर सरकार व प्रदान संस्था सहयोग कर रही है. लेकिन आप महिलाएं इस बदलाव की वाहक हैं. उन्होंने कहा कि हम पूरे गांव को ओडीएफ करेंगे. एक-एक घर में शौचालय बनेगा. हरेक घर में बिजली जलायेंगे. हम आप सभी को बैंक से जोड़ेंगे. आप सभी बैंक से तालमेल कर काम करें. आज इस क्षेत्र की रानी मिस्त्री की चर्चा पूरे हिंदुस्तान में हो रही है. छोटे स्तर से जो काम होती है. उसकी प्रशंसा दूर तक होती है. मुख्य सचिव ने लोगों को अश्वस्त किया कि जहां-जहां भी पानी की योजना की जरूरत है. हम उन योजनाओं को धरातल पर उतारने का पूरा प्रयास करेंगे.

रानी मिस्त्री को किया सम्मानित

रायडीह क्षेत्र में शौचालय निर्माण में रानी मिस्त्रियां मुख्य भूमिका निभा रही है. सिपरिंगा गांव में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य सचिव ने रानी मिस्त्री मंगया देवी व बसंती देवी को प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया. मौके पर गांव की सुमति देवी ने महिलाओं द्वारा किये जा रहे विकास कार्यों व स्वावलंबी बनने की दिशा में हो रहे काम की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि इससे पहले राज्यपाल रायडीह आयी थी, तो उनको ज्ञापन सौंपकर 20 गांवों में पानी टंकी बनाने की मांग की गयी थी. सचिव से अनुरोध है कि छोटे-छोटे गांव में सोलर सिस्टम से पानी की व्यवस्था करा दें. धन्यवाद ज्ञापन अध्यक्ष शिवनाथ सिंह ने किया. उन्होंने कहा कि 82 घरों में इस टंकी से पाइप के जरिये पानी पहुंचायेंगे. यह सोलर सिस्टम से संचालित है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें