गुमला : सरना समाज के 100 से अधिक लोगों ने लिया इस्लाम कबूल करने का फैसला

II दुर्जय पासवान/अजीत II गुमला : गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के 100 से अधिक आदिवासियों (सरना धर्मावलंबी) ने इस्लाम धर्म कबूल करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में मंगलवार को घाघरा निवासी समीर भगत के आवास पर आदिवासी समुदाय की बैठक हुई. घंटों चली बैठक व विचार-विमर्श के बाद आदिवासी समाज के 100 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 13, 2018 7:39 AM
II दुर्जय पासवान/अजीत II
गुमला : गुमला जिले के घाघरा प्रखंड के 100 से अधिक आदिवासियों (सरना धर्मावलंबी) ने इस्लाम धर्म कबूल करने का निर्णय लिया है. इस संबंध में मंगलवार को घाघरा निवासी समीर भगत के आवास पर आदिवासी समुदाय की बैठक हुई. घंटों चली बैठक व विचार-विमर्श के बाद आदिवासी समाज के 100 से अधिक लोगों ने धर्म परिवर्तन करने का फैसला लिया. समीर भगत ने कहा कि इस्लाम धर्म कबूल करने के लिए मौलवी व मौलानों से बातचीत की जा रही है.
ईद के शुभ अवसर पर धर्म परिवर्तन का कार्य किया जायेगा. बैठक में समीर भगत, शीला कुजूर, भुनेश्वर उरांव, बीआर उरांव, देवंती भगत, एसके भगत, सुनीता देवी, रवि बड़ाइक, जुगल भगत, सुनील उरांव, सोमारी उरांव, गौतमधारा मिंज, कशिश भगत, अवतार मिंज, हर्ष भगत, हर्षित भगत, रीता कुमारी, कृष्णा उरांव, बेचन उरांव, राजू उरांव, शशिकिरण भगत सहित सैकड़ों आदिवासी मौजूद थे.
बैठक में धर्म परिवर्तन करने के कई कारण बताये गये. इसमें एक वर्ग के लोगों द्वारा आदिवासी की जमीन को जबरन हड़पने, धार्मिक स्थलों पर कब्जा करने, अत्याचार व शोषण करने और झूठे मुकदमा में फंसाने की बात कही गयी.
बैठक में निर्णय
धर्म बदलने के लिए मौलवी व मौलानों से बातचीत की जा रही है
ईद के दिन धर्म परिवर्तन का कार्य किया जायेगा
एक वर्ग के लोगों द्वारा आदिवासी पर अत्याचार व शोषण करने को बताया गया कारण
धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा
सरना धर्म के धर्मगुरु बंधन तिग्गा ने कहा कि आखिर क्या कारण है कि आदिवासी समुदाय के लोगों ने धर्म बदलने का निर्णय लिया है. पहले इसकी जांच की जायेगी. ऐसे मुझे लगता है कि जिसे अपने धर्म, संस्कृति व सभ्यता पर विश्वास नहीं है, वही लोग धर्म बदलने की बात कर रहे हैं. लालची व लोभी लोग ही धर्म बदलते हैं. आज आदिवासी समाज पूरे विश्व में है, जिसकी अपनी अलग पहचान है. अगर धर्म बदलने से सभी समस्याओं का समाधान हो जाता, तो फिर विकास के लिए सभी लोग अपना धर्म बदल लेते.
घाघरा से कोई धर्म परिवर्तन कर रहा है. इस संबंध में जानकारी नहीं मिली है. न ही किसी ने थाने में लिखित या फिर मौखिक जानकारी दी है. अगर थाने में मामला आता है, तो इसकी जांच की जायेगी.
मणिलाल राणा, थाना प्रभारी, घाघरा

Next Article

Exit mobile version