profilePicture

गुमला में लोहरदगा के तीन आभूषण व्यवसायियों से लूटपाट, एक को मारी गोली

गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के इटकिरी गांव के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने लोहरदगा जिले के तीन आभूषण व्यवसायियों के साथ लूटपाट की है. डेढ़ लाख रुपये के जेवरात, 22 हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल लूट लिये. वहीं लीलावती ज्वेलर्स दुकान लोहरदगा के व्यवसायी शैलेंद्र सोनी को गोली मार दी. अपराधियों ने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 17, 2018 8:19 PM
an image

गुमला : घाघरा थाना क्षेत्र के इटकिरी गांव के समीप बाइक सवार तीन अपराधियों ने लोहरदगा जिले के तीन आभूषण व्यवसायियों के साथ लूटपाट की है. डेढ़ लाख रुपये के जेवरात, 22 हजार रुपये नकद व तीन मोबाइल लूट लिये. वहीं लीलावती ज्वेलर्स दुकान लोहरदगा के व्यवसायी शैलेंद्र सोनी को गोली मार दी. अपराधियों ने उनपर चार गोलियां चलायीं, लेकिन केवल एक गोली उसके पैर में लगी. अन्य तीन गोली मिस फायर हो गयी.

आभूषण व्यवसायियों से लूटपाट से पहले अपराधियों ने सात राहगीरों से भी लूटपाट की. बताया जा रहा है कि करीब 20 से 25 हजार रुपये नकद लूटपाट की गयी. लूट-पाट की घटना के बाद एसडीपीओ भूपेंद्र प्रसाद राउत व थाना प्रभारी मणिलाल राणा इटकिरी गांव की ओर छापामारी अभियान में निकले हैं. वहीं घायल शैलेंद्र सोनी को घाघरा के अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद गुमला रेफर कर दिया गया.

बीच सड़क पर हुई लूटपाट

जानकारी के अनुसार लोहरदगा के आभूषण व्यवसायी जीतेंद्र सोनी, शैलेंद्र सोनी व कन्हैया सोनी आदर बाजार में दुकान लगाकर आभूषण की खरीद बिक्री करते हैं. रविवार को ये लोग आदर बाजार में दुकान लगाये थे. देर शाम को बाजार से लौट रहे थे. जीतेंद्र सोनी एक बाइक व शैलेंद्र-कन्हैया एक बाइक में बैठे थे. तभी इटकिरी के पास बाइक सवार तीन अपराधियों ने आभूषण व्यवसायियों को रोक लिया.

जीतेंद्र सोनी के पास डेढ़ लाख रुपये के जेवरात व 10 हजार रुपये नगद थे. जिसे अपराधियों ने लूट लिया. वहीं कन्हैया के पास 12 हजार था उसे भी लूटते हुए तीनों का मोबाइल ले लिया. लूटपाट के बाद एक अपराधी ने गोली चला दी. जिससे शैलेंद्र के पैर में गोली लगी. लूटपाट कर गोली मारने के बाद अपराधी आदर गांव की ओर भाग गये.

राहगीरों को भी नहीं बख्सा

आभूषण व्यवसायियों से लूटपाट से पहले अपराधियों ने सात राहगीरों से लूटपाट की. कितनी लूट हुई है. इसका पता नहीं चल सका है. लेकिन आशंका व्यक्त की जा रही है कि 20 से 25 हजार रुपये की लूट हुई है. वहीं अपराधी जब आभूषण व्यवसायियों से लूटपाट कर रहे थे, तो वहां से घाघरा के अन्य व्यवसायी भी गुजर रहे थे. उन लोगों से अपराधियों ने लूटपाट नहीं की. सभी को भागने के लिए कहा.

Next Article

Exit mobile version