22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला के कोरेंटिन सेंटर में 1174 कोरोना संदिग्ध, रांची में एक कोरोना संक्रमित बुजुर्ग की मौत

गुमला : झारखंड के गुमला जिले में 1,174 लोग कोरोना संदिग्ध हैं. इन लोगों को गुमला जिले के विभिन्न कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. दूसरी तरफ, जिले में अब तक 82 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सोमवार (15 जून, 2020) को गुमला के रहने वाले एक बुजुर्ग की राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. जिले में 37 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में 12,367 लोगों को होम कोरेंटिन किया गया है.

गुमला : झारखंड के गुमला जिले में 1,174 लोग कोरोना संदिग्ध हैं. इन लोगों को गुमला जिले के विभिन्न कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. दूसरी तरफ, जिले में अब तक 82 लोगों में कोरोना के संक्रमण की पुष्टि हो चुकी है. सोमवार (15 जून, 2020) को गुमला के रहने वाले एक बुजुर्ग की राजधानी रांची स्थित राजेंद्र इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज (रिम्स) में कोरोना के संक्रमण से मौत हो गयी. जिले में 37 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जिले में 12,367 लोगों को होम कोरेंटिन किया गया है.

गुमला जिला में देश के विभिन्न राज्यों एवं विभिन्न जिलों से कुल 34,896 प्रवासी श्रमिक आये हैं. इसमें गुमला जिला के स्थायी प्रवासी श्रमिकों में से 1,174 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. 12,367 लोगों को होम कोरेंटिन किया गया है. शेष 21,512 प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जिलों में भेज दिया गया है.

गुमला जिला में लॉकडाउन के दौरान व अनलॉक-1 के बीच में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ है. प्रवासी श्रमिकों को उनके स्वास्थ्य जांच के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा कोरेंटिन सेंटर व होम कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि 14 जून तक जिले में स्थापित जिलास्तरीय कोरेंटिन सेंटर में 25, प्रखंड स्तरीय 35 कोरेंटिन सेंटर में 443 व पंचायत स्तरीय 122 कोरेंटिन सेंटर में 549 लोगों को रखा गया है.

होम कोरेंटिन में प्रखंडवार संख्या

बसिया प्रखंड में 558, भरनो में 2334, बिशुनपुर में 33, चैनपुर में 544, डुमरी में 159, घाघरा में 3272, गुमला सदर में 44, कामडारा में 1096, पालकोट में 182, रायडीह में 429, सिसई में 461, गुमला शहरी क्षेत्र (नगर परिषद) में 32 तथा नगर भवन में 3223 लोगों को होम कोरेंटिन में रखा गया है.

82 मरीज मिले, इसमें 37 ठीक हुए

गुमला जिले में 14 जून तक 82 कोरोना संक्रमित मरीज मिले, जिसमें सिमडेगा पुलिस में कार्यरत पुलिस के एक जवान, सदर अस्पताल गुमला में पदस्थापित 1 डॉक्टर एवं 1 नर्स को छोड़कर शेष सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी श्रमिक हैं. इसमें से 37 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया. फिलहाल जिले में कोरोना के 45 एक्टिव केस हैं.

प्रखंडवार पॉजिटिव मरीज

सिसई प्रखंड में 7, कामडारा में 12, रायडीह में 9, बसिया में 8, गुमला में 9, बिशुनपुर में 4, घाघरा में 3, चैनपुर में 7, डुमरी में 4, पालकोट में 12, जारी में 5 व भरनो प्रखंड में कोरोना के 2 मरीज हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें