दुर्जय पासवान, गुमला : गुमला जिले में देश के विभिन्न राज्यों से 34896 प्रवासी श्रमिकों का आगमन गुमला जिला हुआ है. इसमें गुमला जिले के स्थायी प्रवासी श्रमिकों में से 1174 लोगों को कोरोना संदिग्ध मानते हुए कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. वहीं 12367 लोगों को होम कोरेंटिन किया गया है. शेष 21512 प्रवासी श्रमिकों को जिला प्रशासन द्वारा उनके गृह जिलों में भेज दिया गया है. गुमला जिले में लॉकडाउन अवधि के दौरान व अनलॉक-वन के बीच में बड़ी संख्या में विभिन्न राज्यों से प्रवासी श्रमिकों का आगमन हुआ है.
प्रवासी श्रमिकों को उनके स्वास्थ्य जांच के आधार पर जिला प्रशासन द्वारा कोरेंटिन सेंटर व होम कोरेंटिन सेंटर में रखा गया है. डीपीआरओ देवेंद्रनाथ भादुड़ी ने बताया कि 14 जून तक जिले में स्थापित जिला स्तरीय कोरेंटिन सेंटर में 25, प्रखंड स्तरीय 35 कोरेंटिन सेंटरों में 443 व पंचायत स्तरीय 122 कोरेंटिन सेंटरों में 549 लोगों को रखा गया है.होम कोरेंटिन में प्रखंडवार संख्याबसिया प्रखंड में 558, भरनो में 2334, बिशुनपुर में 33, चैनपुर में 544, डुमरी में 159, घाघरा में 3272, गुमला सदर में 44, कामडारा में 1096, पालकोट में 182, रायडीह में 429, सिसई में 461, गुमला शहरी क्षेत्र (नगर परिषद) में 32 तथा नगर भवन में 3223 लोगों को होम कोरेंटिन में रखा गया है.
इस प्रकार होम कोरेंटिन में 12367 लोग हैं.82 मरीज मिले, इसमें 37 ठीक हुएगुमला जिले में 14 जून तक 82 कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं, जिसमें सिमडेगा पुलिस में कार्यरत पुलिस का एक जवान, सदर अस्पताल गुमला में पदस्थापित एक डॉक्टर एवं एक नर्स को छोड़ कर शेष सभी पॉजिटिव मरीज प्रवासी श्रमिक हैं. इसमें से 37 संक्रमितों को स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गयी है.
फिलहाल जिले में 45 कोरोना के एक्टिव मामले हैं. प्रखंडवार पॉजिटिव मरीज15 जून तक की रिपोर्ट के अनुसार, प्रखंडवार पॉजिटिव मरीजों की संख्या में सिसई प्रखंड में सात, कामडारा में 12, रायडीह में नौ, बसिया में आठ, गुमला में नौ, बिशुनपुर में चार, घाघरा में तीन, चैनपुर में सात, डुमरी में चार, पालकोट में 12, जारी में पांच व भरनो प्रखंड में दो मरीज हैं.
Posted by : pritish sahay