ढाई घंटे एनएच 78 जाम रखा, नारेबाजी की

इइ से की गयी धक्का-मुक्की प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया गुमला : गुमला शहर में पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप है. पीने का पानी नहीं मिलने से त्रहिमाम मचा हुआ है. लोग दो बाल्टी पानी के लिए भटक रहे हैं. मजबूरी में लोग विधायक मद से बने आरओ प्लांट से पानी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 4:48 AM

इइ से की गयी धक्का-मुक्की

प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम हटाया
गुमला : गुमला शहर में पांच दिनों से पेयजल की आपूर्ति ठप है. पीने का पानी नहीं मिलने से त्रहिमाम मचा हुआ है. लोग दो बाल्टी पानी के लिए भटक रहे हैं. मजबूरी में लोग विधायक मद से बने आरओ प्लांट से पानी खरीद कर प्यास बुझा रहे हैं. लेकिन कपड़ा धोने व अन्य घरेलू कार्यों के लिए पानी नहीं मिल रहा है. प्रशासन भी पानी सप्लाई कराने में विफल साबित हो रहा है. पानी नहीं मिलने से नाराज लोगों ने मंगलवार को जशपुर रोड स्थित पीएचइडी कार्यालय के सामने एनएच 78 करीब ढाई घंटे जाम रखा.
चेंबर ऑफ कामर्स गुमला के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी के नेतृत्व में सैंकड़ों लोग सड़क पर उतर आये. दिन के आठ बजे से 8:30 बजे तक पीएचइडी कार्यालय का घेराव किया. प्रशासन, पीएचइडी व नगर परिषद के खिलाफ नारे लगाये. इसके बाद भी प्रशासन के एक भी अधिकारी वार्ता के लिए नहीं पहुंचे, तो लोग सड़क पर बैठ गये. दिन के 8:30 बजे से 11 बजे तक सड़क जाम रखा. जाम के दौरान पीएचइडी के कार्यपालक अभियंता अनिरुद्ध प्रसाद डीसी के बुलावे पर बैठक में भाग लेने जा रहे हैं कह कर कार्यालय से निकला चाहा, लेकिन इइ श्री प्रसाद पर लोगों की नजर पड़ गयी. उन्हें रास्ते में रोक लिया गया. धक्का-मुक्की की गयी और इइ को बैठक में जाने से रोक दिया. इइ को उन्हीं के कार्यालय मेंं भेज कर गेट को बंद कर दिया गया. जाम की सूचना पर पहुंचे मजिस्ट्रेट सह सीओ महेंद्र कुमार के आश्वासन के बाद लोगों ने सड़क जाम हटाया. इसके बाद महेंद्र कुमार के नेतृत्व में पीएचइडी कार्यालय में पीएचइडी, बिजली विभाग के अधिकारी व रमेश कुमार के साथ बैठक हुई. जिसमें कहा गया कि 24 घंटे के अंदर सुचारू ढंग से पानी सप्लाई कर दी जायेगी.
धक्का मुक्की नहीं हुई है : इइ : सड़क जाम के दौरान धक्का मुक्की की हुई घटना से इइ अनिरुद्ध प्रसाद ने इंकार किया है. उन्होंने कहा कि मैं बैठक में जा रहा था. मुझे रास्ते में रोका गया. वहां से मुझे वापस अपने कार्यालय में लौटा दिया गया. मेरे साथ किसी प्रकार की धक्का मुक्की नहीं हुई है.

Next Article

Exit mobile version