जनता को परेशान मत कीजिये, बिजली-पानी दीजिये : डीडीसी

गुमला : बिजली दें, तभी पानी मिलेगा. जनता को परेशान मत करें. बिजली व पानी नियमित दें. समाज के प्रति अपना दायित्व निभायें. आपको इसी काम के लिए विभाग में अधिकारी बनाया गया है. ये बातें गुमला के उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा जल संकट से उत्पन्न समस्या को लेकर पीएचइडी, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | June 27, 2018 5:00 AM

गुमला : बिजली दें, तभी पानी मिलेगा. जनता को परेशान मत करें. बिजली व पानी नियमित दें. समाज के प्रति अपना दायित्व निभायें. आपको इसी काम के लिए विभाग में अधिकारी बनाया गया है. ये बातें गुमला के उपविकास आयुक्त नागेंद्र कुमार सिन्हा ने कही. श्री सिन्हा जल संकट से उत्पन्न समस्या को लेकर पीएचइडी, नगर परिषद व बिजली विभाग के अधिकारियों से अपने कार्यालय में बैठक कर रहे थे. बैठक में चेंबर ऑफ कामर्स के पूर्व अध्यक्ष रमेश कुमार चीनी, अकील रहमान व रामनिवास प्रसाद भी थे. पांच दिनों से शहर में पानी सप्लाई नहीं होने की बात सुन कर डीडीसी ने चिंता प्रकट की.

उन्होंने बिजली विभाग के इइ सत्यनारायण पातर से कहा कि गुमला में जिस प्रकार पानी व बिजली की समस्या है, इससे लगता है कि आप लोगों को जनता की समस्या से कोई मतलब नहीं है. जनता को पानी व बिजली चाहिए, क्योंकि ये दोनों जरूरत की चीजें हैं. हम समाज में रहते हैं. हमारा भी कर्तव्य है, जो समस्या है, उसे दूर करें. व्यवस्था दुरुस्त होगी, तभी जनता को राहत मिलेगी. डीडीसी ने कहा कि बारिश व थंडरिंग सभी जिले में हो रहा है, तो क्या दूसरे जिले में पानी व बिजली सप्लाई बंद कर दी गयी है.

जब दूसरे जिले में पानी व बिजली मिल रही है, तो गुमला में क्यों नहीं. बारिश व थंडरिंग के बाद पानी व बिजली ठप करा दिया जाता है, यह बहुत बड़ी बात है. मौके पर डीडीसी ने पीएचइडी व नगर परिषद को निर्देश दिया कि आपलोग प्रस्ताव बना कर दें कि खटवा जलापूर्ति केंद्र को पुन: चालू करें, जिससे आपतकाल में खटवा जलापूर्ति केंद्र से गुमला शहर में पानी सप्लाई कर सकेंगे. मौके पर पीएचइडी के इइ अनिरूद्ध प्रसाद ने कहा कि बिजली नहीं रहती है, हम कहां से पानी सप्लाई करें. बिजली विभाग के इइ सत्यनारायण पातर ने कहा कि वज्रपात के कारण बिजली ठप हो गयी है, जिससे यह समस्या उत्पन्न हुई है.

Next Article

Exit mobile version