10.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : बारिश का पानी बहने से भिड़े पड़ोसी, एक मरा

सिसई (गुमला) :सिसई प्रखंड मुख्यालय के रहमत नगर में बारिश के पानी की निकासी को लेकर मारपीट की हुई घटना में 52 वर्षीय लतीफ अंसारी का मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम 4.30 बजे की है. जिन दो परिवारों के बीच मारपीट हुई है, वे लोग लरंगो पंचायत के रहनेवाले हैं, जबकि हत्या का आरोपी […]

सिसई (गुमला) :सिसई प्रखंड मुख्यालय के रहमत नगर में बारिश के पानी की निकासी को लेकर मारपीट की हुई घटना में 52 वर्षीय लतीफ अंसारी का मौत हो गयी. घटना शुक्रवार शाम 4.30 बजे की है. जिन दो परिवारों के बीच मारपीट हुई है, वे लोग लरंगो पंचायत के रहनेवाले हैं, जबकि हत्या का आरोपी लोहंजारा गांव के बगीचा टोली निवासी है. दोनों परिवार सिसई रहमत नगर में घर बना कर रहता है. जानकारी के अनुसार, सड़क के एक छोर में केताबुल अंसारी का घर है और दूसरे छोर में मृतक लतीफ अंसारी का घर है.
बरसात में बहने वाला पानी केताबुल अंसारी के घर के गेट के बाहर से होकर बहता है. इसी को लेकर विवाद के बाद दोनों में मारपीट हुई, जिसमें लतीफ गंभीर रूप से घायल हो गया. इसके बाद घर वालों ने उसे रेफरल अस्पताल ले गये, जहां से रिम्स रेफर कर दिया. रिम्स रांची ले जाते समय कटहल मोड़ के पास लतीफ की मौत हो गयी.
इस मामले को लेकर मृतक के बड़े पुत्र सुहैल अंसारी ने दोषियों के खिलाफ सिसई थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है, जिसमें 11 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. इनमें केताबुल अंसारी, ईंजुल अंसारी, माकुल अंसारी, सकेबुल अंसारी, यास्मीन खातून, मुफेरा खातून, बुसरा खातून, तफसीर अंसारी, तौकीर अंसारी, शमां परवीन समेत तीन-चार अज्ञात लोग शामिल हैं.
ईंजुल, माकुल व सकेबुल अंसारी को सिसई पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य आरोपी फरार हैं. इधर, घटना के बाद अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जिप अध्यक्ष किरण माला बाड़ा के साथ लोगों ने थाना का घेराव किया. थाना प्रभारी उदय शंकर प्रशाद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया कि जल्द सभी आरोपी पकड़े जायेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें