बिशुनपुर : वज्रपात से महिला की मौत
बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ा गांव में रविवार की दोपहर तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात होने से चेड़ा गांव के सुरजा उरांव की पत्नी नइहरी देवी (40) उसके चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गयी. तत्काल परिजनों ने इसे सीएचसी बिशुनपुर में लाकर भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जानकारी […]
बिशुनपुर थाना क्षेत्र के चेड़ा गांव में रविवार की दोपहर तेज बारिश के साथ अचानक वज्रपात होने से चेड़ा गांव के सुरजा उरांव की पत्नी नइहरी देवी (40) उसके चपेट में आकर बेहोश होकर गिर गयी. तत्काल परिजनों ने इसे सीएचसी बिशुनपुर में लाकर भरती कराया. जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
जानकारी के अनुसार महिला घर से कुछ दूरी पर बैल चरा रही थी. तभी जोरदार आवाज के साथ वज्रपात हुआ और नइहरी को अपने चपेट में ले लिया. इधर परिजनों ने बताया कि बारिश के दौरान बैल घर आ गया. जबकि नइहरी देवी घर नहीं पहुंची, तब परिजनों ने उक्त खेत की तरफ जाकर देखा, तो नइहरी को बेहोश पाया था. तत्काल उसे अस्पताल लाया, लेकिन तब तक मौत हो गयी.