17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुमला : अज्ञात बीमारी से परिवार की दो बच्चियों की मौत

बसिया(गुमला) : गुमला जिले के बसिया प्रखंड के सीरीबीर गांव में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों में प्रसाद सिंह की बेटी रंथी कुमारी (3) और पानू सिंह की बेटी संतोषी कुमारी (10) है. परिजनों ने बताया कि शुरू में दोनों बच्चियों को पेट दर्द और उल्टी […]

बसिया(गुमला) : गुमला जिले के बसिया प्रखंड के सीरीबीर गांव में अज्ञात बीमारी से एक ही परिवार के दो बच्चियों की मौत हो गयी. मृतकों में प्रसाद सिंह की बेटी रंथी कुमारी (3) और पानू सिंह की बेटी संतोषी कुमारी (10) है. परिजनों ने बताया कि शुरू में दोनों बच्चियों को पेट दर्द और उल्टी हुई. फिर बेहोश हो गयीं.

दोनों को अस्पताल ले जाया जाने लगा, इससे पहले ही उनकी मृत्यु हो गयी. प्रसाद सिंह ने बताया कि सोमवार को बाजार गया था. वहां बेटी रंथी ने मिठाई और समोसा खाया. देर रात करीब एक बजे रंथी के पेट में दर्द शुरू हुआ, फिर उल्टी होने लगी. तुरंत ही वह बेहोश हो गयी. अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गयी. वहीं, संतोषी भी रात को दाल-भात खाकर सोयी थी. उसे भी रात में पेट दर्द व उल्टी हुई और बेहोश हो गयी. उसने भी अस्पताल पहुंचने से पहले ही दम तोड़ दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें