profilePicture

बारिश में भी निकाला मशाल जुलूस, आज गुमला बंद

सरकार जनता को लूट रही है, हम चुप नहीं रहेंगे : भूषणप्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरीJayant Chaudhary: क्या है ऑरवेलियन-1984, जिसका मंत्री जयंत चौधरी ने किया है जिक्रJustice Yashwant Varma Case: कैसे हटाए जा सकते हैं सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट के जज?Spies In Mauryan Dynasty : मौर्य काल से ही चल रही है ‘रेकी’ की […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2018 5:50 AM

सरकार जनता को लूट रही है, हम चुप नहीं रहेंगे : भूषण

गुमला : बंद की पूर्व संध्या पर बुधवार को गुमला शहर में विपक्ष ने मशाल जुलूस निकाला. जुलूस सिसई रोड से शुरू हुआ. विभिन्न मार्गों से होकर जुलूस गुजरा. इसके बाद टावर चौक पहुंच कर संपन्न हुआ. जुलूस का नेतृत्व पूर्व विधायक सह अध्यक्ष भूषण तिर्की ने कर रहे थे. श्री तिर्की ने कहा कि पांच जुलाई को पूरा झारखंड बंद रहेगा. इस बंद में गुमला जिला भी शामिल है. सभी लोगों से अपील है कि बंद को सफल बनायें. किसी भी परिस्थिति में वाहनों का परिचालन नहीं होना है. चाय-पान तक की दुकानों को नहीं खोलना है. चूंकि बंद की पूर्व से घोषणा है, इसलिए किसी को कोई परेशानी नहीं होगी. लोग अपनी सुविधा के अनुसार पांच जुलाई को काम करेंगे. लेकिन हर हाल में बंद को सफल बनाना है. उन्होंने कहा कि जिले के सभी 12 प्रखंड में बंद रहेगा. हर जगह बंद समर्थक सड़क पर उतरेंगे.
श्री तिर्की ने कहा कि सरकार जनता को लूटने में लगी है. इसे बर्दाश्त नहीं करेंगे. कांग्रेस जिलाध्यक्ष रोशन बरवा ने कहा कि पांच जुलाई की बंदी ऐतिहासिक होगी. लोगों से अपील है कि वे घरों से नहीं निकले. गाड़ी नहीं चलेगी. दुकानें भी बंद रहेगी. मौके पर जेवीएम अध्यक्ष सुजीत नंदा, महेंद्र उरांव, माले के सचिव गजेंद्र सिंह, महेंद्र जकसन उरांव, जुगल मुंडा, अलविस मिंज, बसंत गोप, रंजीत सिंह, आशिक अंसारी, युवा अध्यक्ष राजनील तिग्गा, सकलदेव सिंह, युवा अध्यक्ष पतराज टोप्पो, संजय कुमार किंडो, विनोद साहू, हरिओम, जुड़न लोहरा, संजय सिंह, प्रदीप सिंह, मनोज तिर्की, छोटू खड़िया, कुलदेव कुल्लू, बबलू राम, मो ग्यास, सूरज राम, संदीप, अजय टोप्पो, गुड्डू तिर्की, दीपक साहू, मो कुरबान, जुबैर अंसारी, विक्की उरांव, अमृता भगत, ज्योति मनी टोप्पो, अमित एक्का, तेरेसा कुजूर, मेझरेन केरकेट्टा व जोसमिता तिर्की सहित कई लोग थे.

Next Article

Exit mobile version