पंचायती राज की शक्तियों को लागू करने की मांग को लेकर धरना

घाघरा : त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को प्राप्त शक्तियों को लागू करने की मांग को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि संघ घाघरा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया. साथ ही राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जनप्रतिनिधियों ने कहा त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचित सदस्यों को पूर्व में जिस तरह 13वें वित्त आयोग […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2018 7:02 AM
घाघरा : त्रिस्तरीय पंचायती राज संस्थाओं को प्राप्त शक्तियों को लागू करने की मांग को लेकर पंचायत जनप्रतिनिधि संघ घाघरा ने सोमवार को प्रखंड मुख्यालय परिसर में धरना दिया. साथ ही राज्यपाल के नाम बीडीओ को ज्ञापन सौंपा. जनप्रतिनिधियों ने कहा त्रिस्तरीय पंचायती राज के निर्वाचित सदस्यों को पूर्व में जिस तरह 13वें वित्त आयोग द्वारा विकास कार्य के लिए मुखिया पंचायत समिति एवं जिला परिषद के माध्यम राशि उपलब्ध करायी गयी थी, ठीक उसी प्रकार 14वें वित्त आयोग विकास कार्य के लिए राशि उपलब्ध कराया जाये.
झारखंड पंचायती राज्य संस्थाओं के विभिन्न विभागों द्वारा हस्तांतरित शक्तियों को लागू किया जाये. त्रिस्तरीय पंचायत के सभी निर्वाचित जनप्रतिनिधि को सम्मानजनक मानदेय दिया जाये. गुमला जिला अति पिछड़ा आदिवासी बहुल एवं उग्रवाद प्रभावित जिला है. अतः निर्वाचित तीनों स्तर के प्रतिनिधियों की सुरक्षा के लिए गार्ड दिया जाये. धरना-प्रदर्शन में प्रमुख सुनीता उरांव, रामप्रसाद बड़ाइक, आदित्य भगत, संतोष साहू, विनोद उरांव, घुड़ा उरांव, सोमरा उरांव, अमित सिंह, उमा भगत व राजीव उरांव सहित प्रखंड क्षेत्र के कई जनप्रतिनिधि शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version