महिलाएं सुरक्षित नहीं, दहशत में जी रही हैं

गुमला : जिला युवा कांग्रेस कमेटी गुमला के कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को शहर के ज्योति संघ भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने की. बैठक में झारखंड राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल, महिला उत्पीड़न, बिजली बिल में बढ़ोत्तरी, स्थानीय नीति व बढ़ती बेरोजगारी आदि पर चर्चा […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 12, 2018 7:36 AM
गुमला : जिला युवा कांग्रेस कमेटी गुमला के कार्यकारिणी की बैठक बुधवार को शहर के ज्योति संघ भवन में हुई. इसकी अध्यक्षता कमेटी के जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने की. बैठक में झारखंड राज्य व केंद्र सरकार द्वारा संशोधित भूमि अधिग्रहण बिल, महिला उत्पीड़न, बिजली बिल में बढ़ोत्तरी, स्थानीय नीति व बढ़ती बेरोजगारी आदि पर चर्चा की गयी. बैठक में झारखंड प्रदेश युवा कांग्रेस की उपाध्यक्ष सह दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडलीय प्रभारी श्वेता सिंह मौजूद थीं. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार के कार्यकाल में राज्य में महिला उत्पीड़न, बिजली बिल में बढ़ोतरी व रोजगार की समस्या बढ़ी है.
इस सरकार के कार्यकाल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. लोग दहशत में जीने को विवश हैं. इन समस्याओं को लेकर 18 जुलाई को युवा कांग्रेस विधानसभा का घेराव करेगी. विशिष्ट अतिथि युवा प्रदेश सचिव सह गुमला जिला प्रभारी उज्ज्वल तिवारी ने कहा कि केंद्र और राज्य की भाजपा सरकार गरीबों को लूटने और शोषण करने वाली सरकार है. गरीब किसानों की जमीन को लूट कर कॉरपोरेट घरानों को देने के लिए भाजपा सरकार ने भूमि अधिग्रहण बिल में संशोधन किया है. इस मुद्दे को लेकर युवा कांग्रेस सड़क से लेकर सदन तक आंदोलन करेगी और बिल को वापस कराने के लिए बाध्य करेगी. जिलाध्यक्ष राजनील तिग्गा ने कहा कि वर्तमान की भाजपा सरकार जुमलेबाजी वाली सरकार है. इस सरकार के शासन में गरीबों का भला नहीं होने वाला है.
नप उपाध्यक्ष सह कांग्रेस के पूर्व जिलाध्यक्ष दीपनारायण उरांव ने कहा कि युवा ही पार्टी की रीढ़ हैं. युवा अपनी शक्ति को पहचाने और राज्यहित में बढ़ चढ़ कर अपनी हिस्सेदारी निभायें. बैठक को माणिकचंद साहू, दीपक कुमार, कृष्णा कुमार, राजीव रंजन महतो, शाहजहां अंसारी व गंगाराम भगत ने भी संबोधित किया. बैठक में सीता देवी, संगियस तिर्की, मनीष तिर्की, मोहम्मद रफी अली, मोहम्मद सदाब, मोहम्मद उजैर, आरिफ आलम, मोहम्मद रेहान, मोहम्म पप्पू, शफीक अंसारी, मनसूब अंसारी, असफाक अंसारी, प्रकाश सिंह, राहुल पासवान, रूपेश कुमार, सूरज प्रसाद, परमेश्वर साय, निमन राशि किंडो, युगल उरांव, सुकेश उरांव, श्याम महली, मोहम्मद याकिब, अतीत किंडो व रोहित कुमार सहित कई कांग्रेसी उपस्थित थे.

Next Article

Exit mobile version